• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Priyanka Gandhi says, We will fight
Written By
Last Modified: वाराणसी , शुक्रवार, 10 जनवरी 2020 (15:49 IST)

हम लड़ते रहेंगे, देश की आवाज उठाते रहेंगे-प्रियंका गांधी

Priyanka Gandhi
वाराणसी। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने शुक्रवार को कहा कि संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ शांतिपूर्वक प्रदर्शन करने वालों को जेल भेजने एवं उनके खिलाफ गंभीर मामला दर्ज करने के खिलाफ ‘हम संघर्ष करते रहेंगे और देश की आवाज उठाते रहेंगे, क्योंकि सरकार जो कर रही है वह संविधान के खिलाफ है।
 
प्रियंका वाराणसी में सीएए के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान जेल गए कार्यकर्ताओं से बात करने के बाद यहां पत्रकारों से बात कर रही थीं। 
 
उन्होंने कहा कि शांतिपूर्वक प्रदर्शन करने वालों को जेल में रखा गया, इनमें से एक एकताजी की छोटी बच्ची उनका इंतजार कर रही थी। मैं इन सब से मिलना चाह रही थी। इन लोगों ने मुझसे बात की और बताया कि उनके साथ क्या क्या हुआ, बहुत अन्याय हुआ है, उन सबके साथ।
 
प्रियंका ने कहा कि वे शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे थे और कोई ऐसी बात नही थी, लेकिन सबको जेल में पटक दिया गया। पन्द्रह दिन वहां रखा और अलग-अलग उन पर गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया है। मुझे उन पर बहुत गर्व है कि इन लोगों ने इतना संघर्ष किया। हम संघर्ष करते रहेंगे और देश की आवाज उठाते रहेंगे क्योंकि सरकार जो कर रही है संविधान के खिलाफ है।
 
इससे पहले कांग्रेस महासचिव शुक्रवार को वाराणसी पहुंचीं और वह संत रविदास मंदिर गईं जहां उन्होंने प्रार्थना की। कांग्रेस महासचिव वहां से इसके बाद पंचगंगा घाट गई, जहां उन्होंने वहां स्थित श्रीमठ में पूजन एवं दर्शन किया।
ये भी पढ़ें
फिर बोले सुब्रमण्यम स्वामी, सरकार बंद कर दे JNU