शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Uma Bharti controversial statement on Rahul, Sonia and Priyanka
Written By
Last Modified: गुरुवार, 9 जनवरी 2020 (20:50 IST)

उमा भारती ने राहुल और प्रियंका को कहा जिन्ना, बोलीं- CAA को लेकर मुस्लिमों में फैला रहे हैं डर

उमा भारती ने राहुल और प्रियंका को कहा जिन्ना, बोलीं- CAA को लेकर मुस्लिमों में फैला रहे हैं डर - Uma Bharti controversial statement on Rahul, Sonia and Priyanka
वरिष्‍ठ भाजपा नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने सोनिया गांधी, राहुल और प्रियंका को लेकर एक विवादास्पद बयान दिया है। उन्होंने कहा कि जिन्ना तो अब रहे नहीं, लेकिन राहुल जिन्ना और प्रियंका जिन्ना हैं, जो माहौल को खराब कर रहे हैं और मुस्लिमों में CAA को लेकर डर फैला रहे हैं।
 
उमा भारती ने कांग्रेस पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि क्या हमारे में से किसी ने कभी कहा कि सोनिया गांधी के पिता मुसोलिनी की सेना में एक सैनिक थे? उन्होंने कहा कि सोनिया की शादी हमारे देश में हुई है और वह हमारी बहू है। हम दिल से उनका सम्मान करते हैं।
 
उल्लेखनीय है कि उमा ने बुधवार को JNU हिंसा को लेकर कहा था कि देश में कुछ विचारक हैं जो ऐसे सांप की तरह है जो संख्या में तो बहुत कम हैं लेकिन बहुत जहरीले हैं। उन्होंने कहा था कि माहौल को जहरमुक्त बनाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं, हमें कुछ चीजें ठीक करनी होंगी और हम कर रहे हैं। 
 
ये भी पढ़ें
Income tax विभाग का बड़ा फैसला, जानिए किसे मिलेगा फायदा...