सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. मुश्किल दौर में देश, हिंसा रुकने पर होगी CAA की वैधता पर सुनवाई : सुप्रीम कोर्ट
Written By
Last Modified: गुरुवार, 9 जनवरी 2020 (14:51 IST)

मुश्किल दौर में देश, हिंसा रुकने पर होगी CAA की वैधता पर सुनवाई : सुप्रीम कोर्ट

Supreme Court | मुश्किल दौर में देश, हिंसा रुकने पर होगी CAA की वैधता पर सुनवाई : सुप्रीम कोर्ट
नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने गुरुवार को कहा कि देश कठिन दौर से गुजर रहा है और राष्ट्र में शांति स्थापित करने के प्रयास किए जाने चाहिए। न्यायालय ने यह भी स्पष्ट किया कि वह नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) से जुड़ी याचिकाओं की सुनवाई तब तक नहीं करेगा, जब तक कि इसे लेकर जारी राष्ट्रव्यापी हिंसा रुक नहीं जाती।
मुख्य न्यायाधीश शरद अरविंद बोबडे की यह टिप्पणी उस वक्त आई, जब वकील पुनीत कुमार ढांडा ने सीएए को 'संवैधानिक' घोषित करने संबंधी अपनी याचिका का विशेष उल्लेख किया।
 
न्यायमूर्ति बोबडे, न्यायमूर्ति बीआर गवई और न्यायमूर्ति सूर्यकांत की खंडपीठ ने याचिका में की गई मांग पर आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा कि संसद से पारित कानून अपने आप में संवैधानिक ही माना जाता है, उसे संवैधानिक घोषित करने की आवश्यकता नहीं होती। अलबत्ता न्यायालय का काम उसकी संवैधानिक वैधता को परखना है।
 
न्यायमूर्ति बोबडे ने ढांडा से कहा कि आप एक समय कानून के छात्र रहे हैं, आपको यह मालूम होना चाहिए। पहली बार मैं इस तरह का अनुरोध सुन रहा हूं। (शीर्ष) अदालत को कानून की वैधता परखनी होती है, न कि उसे संवैधानिक घोषित करनी होती है।
 
उन्होंने कहा कि देश कठिन दौर से गुजर रहा है और राष्ट्रव्यापी शांति स्थापित करने के प्रयास किए जाने चाहिए। इस तरह की याचिकाओं से समस्या का निदान नहीं हो सकता।
 
ढांडा ने सीएए के समर्थन में याचिका दायर की है और उन राजनीतिक दलों के खिलाफ कार्रवाई का चुनाव आयोग को निर्देश देने की मांग की है जिन्होंने अशांति फैलाने में भूमिका निभाई है। याचिकाकर्ता ने सीएए को संवैधानिक घोषित करने की भी अदालत से मांग की है।
 
गौरतलब है कि सीएए की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली 60 याचिकाएं शीर्ष अदालत में दायर हुई हैं जिन पर गत वर्ष 18 दिसंबर को न्यायालय ने केंद्र को नोटिस जारी किया था। इस माह के तीसरे सप्ताह में इन याचिकाओं पर सुनवाई होनी है।
ये भी पढ़ें
वायु प्रदूषण का मुकाबला करेगी साल्ट थैरेपी, TATA ने खोजा नया प्रयोग