शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. सामयिक
  2. डॉयचे वेले
  3. डॉयचे वेले समाचार
  4. Taj Mahal India
Written By
Last Updated : मंगलवार, 31 दिसंबर 2019 (12:20 IST)

सीएए पर प्रदर्शन का असर भारत के पर्यटन उद्योग पर

सीएए पर प्रदर्शन का असर भारत के पर्यटन उद्योग पर - Taj Mahal India
अभी तक 7 देशों ने भारत आने वाले अपने नागरिकों के लिए ट्रैवल एडवाइजरी जारी कर दी है। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक करीब 2 लाख पर्यटकों ने ताजमहल देखने का कार्यक्रम रद्द कर दिया है।
 
नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ हो रहे विरोध प्रदर्शन का असर भारत के पर्यटन उद्योग पर भी पड़ा है। भारत के कई शहरों में सरकार विरोधी प्रदर्शन के मद्देनजर कम से कम 7 देशों ने अपने नागरिकों के लिए भारत संबंधी ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है। विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस के साथ झड़पों में कम से कम 25 लोगों की मौत हो गई है। नए कानून के खिलाफ अब भी देश के कई शहरों में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं।
अधिकारियों का अनुमान है कि करीब 2 लाख घरेलू और विदेशी पर्यटकों ने ताजमहल देखने की योजना या तो रद्द कर दी है या फिर उसे आगे के लिए टाल दिया है। दुनिया के सबसे लोकप्रिय पर्यटक आकर्षणों में से एक ताजमहल को देखने हर साल लाखों लोग देश-विदेश से आते हैं।
 
ताजमहल के पास स्पेशल टूरिस्ट पुलिस स्टेशन के पुलिस इंस्पेक्टर दिनेश कुमार ने बताया कि पिछले साल के दिसंबर के मुकाबले इस बार दिसंबर में पर्यटकों के आंकड़े में 60 फीसदी की गिरावट आई है। घरेलू और विदेशी पर्यटक लगातार यहां फोन कर सुरक्षा के हालात के बारे में पूछताछ कर रहे हैं। हम उन्हें सुरक्षा का आश्वासन दे रहे हैं लेकिन कई पर्यटक अब भी दूर रहने का फैसला कर रहे हैं।
 
17वीं शताब्दी में बना संगमरमर का स्मारक ताजमहल उत्तरप्रदेश में स्थित है, जहां पिछले 2 हफ्तों से हिंसा की सबसे ज्यादा घटनाएं हुईं और इन हिंसों में सबसे ज्यादा लोग यूपी में ही मारे गए हैं। यूरोप से आए भारत यात्रा पर एक दल अब अपनी यात्रा में कटौती कर रहा है।
 
लंदन के पर्यटक डेव मिलिकिन ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स को दिल्ली से फोन पर बताया कि हम सब रिटायर्ड लोग हैं। हमारे लिए घूमना-फिरना आराम का काम है। अखबारों में जिस तरह की खबरें आ रही हैं, उससे हमारी चिंता बढ़ गई है। हम जल्द ही लौटने की योजना बना रहे हैं।
 
यूपी के शहर आगरा में स्थित ताजमहल को देखने हर साल करीब 65 लाख पर्यटक आते हैं। ताजमहल में एंट्री फीस से ही 14 मिलियन डॉलर की कमाई हो जाती है। एक विदेशी पर्यटक 1100 रुपए बतौर एंट्री फीस देता है, हालांकि आस-पड़ोस के देशों के पर्यटकों को एंट्री फीस में थोड़ी छूट मिल जाती है।
 
ताजमहल के आसपास लग्जरी होटल और गेस्ट हाउस के मैनेजरों का कहना है कि आखिरी मिनट पर बुकिंग रद्द होने से भी कारोबार पर असर पड़ा है। भारत पहले ही आर्थिक सुस्ती की वजह से परेशान है। देश की जीडीपी 4.5 प्रतिशत पर पहुंच गई है, जो कि पिछले 6 सालों में सबसे कम है।
 
हिंसा और विरोध प्रदर्शनों की वजह से पिछले दिनों प्रशासन ने आगरा में इंटरनेट सेवा पर रोक लगा दी थी, वहीं आगरा टूरिज्म डेवलपमेंट फाउंडेशन के संदीप अरोड़ा के मुताबिक इंटरनेट पर रोक लगाने से यात्रा और पर्यटन करीब 50 से 60 फीसदी प्रभावित हुआ है।
 
अमेरिका, ब्रिटेन, रूस, इसराइल, सिंगापुर, कनाडा और ताईवान जैसे देशों ने अपने नागरिकों के लिए यात्रा संबंधी सलाह जारी की थी। एडवाइजरी के मुताबिक इन देशों ने अपने नागरिकों को भारत यात्रा से परहेज करने या यात्रा करते समय सावधानी बरतने की सलाह दी थी।
 
असम पर्यटन विकास प्राधिकरण के प्रमुख जयंत मल्ला बरुआ का कहना है कि असम में हर साल औसतन 5 लाख पर्यटक आते हैं। उनके मुताबिक इस साल प्रदर्शनों की वजह से पर्यटकों की संख्या में 90 फीसदी तक की गिरावट दर्ज की गई है।
 
एए/आरपी (रॉयटर्स)
ये भी पढ़ें
जनरल बिपिन रावत पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ के रूप में ये काम नहीं कर सकेंगे