शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Priyanka targeted the BJP government
Written By
Last Modified: मंगलवार, 14 जनवरी 2020 (10:46 IST)

प्रियंका ने साधा भाजपा सरकार पर निशाना, कहा- सरकार ने गरीब के पेट पर लात मारी

प्रियंका ने साधा भाजपा सरकार पर निशाना, कहा- सरकार ने गरीब के पेट पर लात मारी - Priyanka targeted the BJP government
नई दिल्ली। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने खुदरा मुद्रास्फीति की दर के 7.35 फीसदी तक पहुंच जाने को लेकर मंगलवार को भाजपा सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि भाजपा सरकार ने गरीब की जेब काटकर उसके पेट पर लात मारने का काम किया है।
प्रियंका ने ट्वीट कर कहा कि सब्जियों व खाने-पीने की चीजों के दाम आम लोगों की पहुंच से बाहर हो रहे हैं। जब सब्जी, तेल, दाल और आटा महंगा हो जाएगा तो गरीब खाएगा क्या? प्रियंका ने आरोप लगाया कि ऊपर से मंदी की वजह से गरीब को काम भी नहीं मिल रहा है। भाजपा सरकार ने तो जेब काटकर पेट पर लात मार दी है। 
 
गौरतलब है कि खुदरा मुद्रास्फीति की दर दिसंबर, 2019 में जोरदार तेजी के साथ 7.35 प्रतिशत के स्तर पर पहुंच गई है। यह भारतीय रिजर्व बैंक के संतोषजनक स्तर से कहीं अधिक है। खाद्य वस्तुओं की कीमतों में तेजी की वजह से खुदरा मुद्रास्फीति में उछाल आया है।
ये भी पढ़ें
मंगलवार को कैसा रहा शेयर बाजार में कारोबार