• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Prime Minister Narendra Modi Swearing-in Ceremony Traffic Police Advisory
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , शनिवार, 8 जून 2024 (23:29 IST)

शपथ ग्रहण समारोह के लिए ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवायजरी, इन सड़कों पर जाने से बचें

शपथ ग्रहण समारोह के लिए ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवायजरी, इन सड़कों पर जाने से बचें - Prime Minister Narendra Modi Swearing-in Ceremony Traffic Police Advisory
दिल्ली पुलिस ने परामर्श जारी करके कहा है कि रविवार को प्रधानमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह के मद्देनजर राष्ट्रपति भवन के आसपास की सड़कों पर यातायात प्रतिबंध रहेगा और कई जगह मार्ग परिवर्तित किया जाएगा। परामर्श में कहा गया है कि समारोह शाम 6 बजे से राष्ट्रपति भवन में आयोजित होगा। इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले गणमान्य व्यक्तियों और विशेष आमंत्रितों में भारत के पड़ोसी देशों के अलावा हिंद महासागर क्षेत्र के नेता शामिल हैं।
परामर्श में कहा गया कि राष्ट्रपति भवन के आसपास सुचारू यातायात प्रबंधन सुनिश्चित करने के लिए संसद मार्ग (परिवहन भवन और रफी अहमद किदवई मार्ग पर टी-पॉइंट के बीच), नॉर्थ एवेन्यू रोड, साउथ एवेन्यू रोड, कुशक रोड, राजाजी मार्ग, कृष्ण मेनन मार्ग, तालकटोरा रोड और पंडित पंत मार्ग अपराह्न दो बजे से रात 11 बजे तक बंद रहेंगे और केवल पैदल चलने वालों को ही आवाजाही की अनुमति होगी।
इसमें कहा गया है कि इम्तियाज खान मार्ग, रकाब गंज रोड, रफी अहमद किदवई मार्ग, पंडित पंत मार्ग और तालकटोरा रोड पर किसी भी वाहन को रुकने या खड़ा करने की अनुमति नहीं होगी। परामर्श में कहा गया है कि राष्ट्रपति भवन के आसपास की सड़कों पर डीटीसी बसों को चलने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
 
परामर्श के मुताबिक, यातायात को पटेल चौक, पटेल चौक गोल चक्कर, रेल भवन, कृषि भवन गोल चक्कर, गुरुद्वारा रकाब गंज गोल चक्कर और गोल डाकखाना से अन्य मार्ग की ओर मोड़ दिया जाएगा। भाषा
ये भी पढ़ें
PM Modi Oath Ceremony : नरेंद्र मोदी आज लेंगे PM पद की शपथ, दिल्ली में कड़ी सुरक्षा, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जन खरगे को भी आमंत्रण