मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Prime Minister Narendra Modi's address to the nation
Written By
Last Updated : सोमवार, 7 जून 2021 (17:43 IST)

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संबोधन की बड़ी बातें

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संबोधन की बड़ी बातें - Prime Minister Narendra Modi's address to the nation
नई दिल्ली। कोरोनावायरस (Coronavirus) काल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 9वीं बार सोमवार को देश को संबोधित कर रहे हैं। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि... 

-कोरोना नियमों का पालन करेंगे। हमें विश्वास है भारत कोरोना से जंग जीतेगा। 

05:31 PM, 7th Jun

-प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को दिवाली तक आगे बढ़ाया जाएगा। इस योजना में गरीबों को निर्धारित मात्रा में अन्न उपलब्ध होगा। 
-प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत 80 करोड़ लोगों के लिए  पिछली बार भी राशन की व्यवस्था सरकार ने की थी। 
-वैक्सीनेशन की शुरुआत में कुछ लोगों ने भ्रम फैलाया, जिसके चलते लोगों के मन में भी वैक्सीनेशन को शंका हुई।
-वैक्सीन नहीं लगवाने के लिए भांति-भाति के तर्क प्रचारित किए गए। 
-वैक्सीन को लेकर जो लोग अफवाह फैला रहे हैं, वे भोले भाले लोगों के जीवन से खिलवाड़ कर रहे हैं। 

05:28 PM, 7th Jun

-21 जून से केन्द्र सरकार राज्यों को मुफ्त वैक्सीन देगी। 
-प्राइवेट अस्पतालों को मिलेगी 25 प्रतिशत वैक्सीन।
-प्राइवेट अस्पताल वैक्सीन की कीमत से 150 रुपए अतिरिक्त ले सकेंगे। 
-देश में सभी को मुफ्त वैक्सीन लगाई जाएगी। 

05:24 PM, 7th Jun
-बच्चों के वैक्सीनेशन पर भी ट्रायल चल रहा है। 
-वैक्सीनेशन में केन्द्र की भूमिका पर सवाल उठाए गए। 
-वैक्सीनेशन को लेकर सरकार पर दबाव भी बनाए गए। 
-राज्यों में वैक्सीनेशन देने की मांग की गई। 
-इस मामले में केन्द्र ने राज्य सरकारों की मांग स्वीकार की। 

05:24 PM, 7th Jun
-1 मई से 25 फीसदी काम राज्यों के हवाले कर दिया। 
-राज्यों के कहने पर प्रयोग के तौर पर बदलाव किया गया। 
-राज्य समय रहते पुनर्विचार की मांग के साथ फिर आगे आए। 
-राज्यों के पास जो 25 प्रतिशत वैक्सीनेशन का काम था, वह जिम्मेदारी भी केन्द्र सरकार उठाएगी। 
-केन्द्र सरकार राज्य सरकारों के साथ मिलकर नई व्यवस्था कर लेगी। 
-राज्यों का कोटा भी केन्द्र सरकारों ने अपने हाथों में लिया। 
-राज्य सरकारों को वैक्सीन पर कुछ भी खर्च नहीं करना होगा। 

05:17 PM, 7th Jun
-खुद पर विश्वास से सफलता मिलती है। 
-दूसरे देशों से वैक्सीन खरीद की प्रक्रिया जारी है।
-सोचिए, यदि फ्रंट लाइनर वर्करों को पहले चरण में वैक्सीन में नहीं लगती तो क्या होता?
-ज्यादा से ज्यादा हैल्थ वर्करों को वैक्सीन लगने के चलते ही वे देश के लाखों लोगों का जीवन बचा पाए। 
-देश में तीन और वैक्सीन पर ट्रायल चल रही है। 
-नीति और परिश्रम से अच्छे नतीजे मिले। 

05:13 PM, 7th Jun
-आज 23 करोड़ लोगों को वैक्सीन लग चुकी है। 
-साल भर के भीतर हमने 2 मेड इन इंडिया वैक्सीन बनाई। 
-देश में तेजी से टीकाकरण चल रहा है। 
-वैक्सीन निर्माण के लिए हजारों करोड़ उपलब्ध करवाए गए। 
-सरकार ने वैज्ञानिकों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम किया। 

05:08 PM, 7th Jun
-भारत में 2014 तक वैक्सीन का कवरेज 60 प्रतिशत था। 
-इस कमी को दूर करने के लिए हमने मिशन इंद्रधनुष लांच किया। 
-हमने इसके लिए मिशन मोड में काम किया। 
-सिर्फ 7 साल में वैक्सीनेशन कवरेज 90 फीसदी से ज्यादा हो गया। 
-पहले विदेशों से वैक्सीन लाने में दशकों लग जाते थे। 

05:05 PM, 7th Jun
-100 साल में सबसे बड़ी महामारी।
-पहले कभी भी इतनी ऑक्सीजन की जरूरत नहीं पड़ी।
-दूसरी लहर से लड़ाई जारी है। 
-बहुत से लोगों ने अपनों को खोया है। 
-दूसरे देशों में जहां भी दवाएं उपलब्ध थीं, उन्हें लाने में हमने कोई कसर नहीं छोड़ी।
-इस अदृश्य वायरस से लड़ाई में सबसे बड़ा हथियार कोविड प्रोटोकॉल है। 
-वैक्सीन हमारे लिए सुरक्षा कवच की तरह है।