प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दृष्टिहीन जर्मन सिंगर कैसेंड्रा से सुना अच्युतम केशवम...
Modi listened to bhajan from blind German singer Cassandra: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जर्मन सिंगर कैसेंड्रा स्पिटमैन और उनकी मां से मुलाकात की। जब कैसेंड्रा माई अच्युतम केशवम, कृष्ण दामोदरम... सुना रही थीं, तब टेबल पर पीएम मोदी की अंगुलियां भी थिरक रही थीं। यह मुलाकात तमिलनाडु के पल्लदम में हुई।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रेडियो शो 'मन की बात' के 105वें एपिसोड में कैसेंड्रा का उल्लेख कर चुके हैं। कैसेंड्रा दृष्टिहीन हैं। दरअसल, कुछ समय पहले कैसेंड्रा ने 'जगत जाना पालम...' और 'शिव पंचाक्षर स्त्रोतम' का भी गायन किया था। इसी के लिए मोदी ने अपनी मन की बात में कैसेंड्रा का जिक्र किया था।
अपनी मां के साथ मोदी से मिलीं कैसेंड्रा ने इस दौरान अच्युतम केशवम कृष्ण दामोदरम... के साथ ही हरे राम हरे राम, राम राम हरे हरे, हरे कृष्ण हरे कृष्ण, कृष्ण कृष्ण हरे हरे... सुनाया। इस दौरान पीएम मोदी भी टेबल बजाते नजर आए। कैसेंड्रा ने पीएम मोदी के एक तमिल गीत भी सुनाया।
Edited by: Vrijendra Singh Jhala