मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Prime Minister Narendra Modi Indore Sabha
Written By
Last Updated : शनिवार, 23 जून 2018 (17:55 IST)

इंदौर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सभा (लाइव)

इंदौर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सभा (लाइव) - Prime Minister Narendra Modi Indore Sabha
इंदौर। एक दिन के मध्यप्रदेश दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राजगढ़ में सभा को संबोधित करने के बाद इंदौर पहुंचे। यहां पहुंचने पर विमानतल पर उनका स्वागत राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, मुख्‍यमंत्री शिवराजसिंह चौहान, लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन, इंदौर की महापौर मालिनी गौड़, भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, कलेक्टर निशांत बरवड़े और डीआईजी हरिनारायण चारी ने किया। 
 
इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि
* रेरा कानून के बाद बिल्डरों की मनमानी पर भी रोक लगी है। 
* हमने भ्रष्टाचारमुक्त शासन देने के अनेक प्रयास किए हैं। 
* सरकार ने अपनी योजनाओं को गरीब और मध्यम वर्ग की आशाओं के साथ जोड़ा है। 
* उजाला योजना के तहत 30 करोड़ से ज्यादा एलईडी बल्ब वितरित किए जा चुके हैं।
* यूपीए के 10 सालों की तुलना में एनडीए के चार साल में तीन गुना से अधिक मकान स्वीकृत किए गए हैं। 
* हमने 20 साल का काम चार साल में करके दिखाया है। 
* वोट बैंक की राजनीति करने की कांग्रेसी परंपरा अब खत्म हो रही है। 
* आवास योजना सिर्फ घर तक सीमित नहीं है, बल्कि यह रोजगार और महिला सश‍क्तीकरण से भी जुड़ा हुआ है। 
* मध्यम वर्ग को भी घर बनाने के लिए ब्याज दरों में छूट दी जा रही है।
* हमारी सरकार नई सोच, नई अप्रोच के साथ शहरों के लिए पांच योजनाओं पर काम कर रही है। 
* देश के 100 शहरों को स्मार्ट बनाने का काम तेजी से चल रहा है। 
* अगले पांच सालों में स्मार्ट सिटी के लिए 20 हजार करोड़ का निवेश होगा। 
* हम तेजी से प्रदूषण मुक्त ट्रांसपोर्ट की ओर जाना चाहते हैं। 
* आजादी के बाद शहरों की ओर ध्यान नहीं दिया गया है। इसके कारण शहरों में आबादी तो बढ़ी, लेकिन सुविधाएं उस अनुपात में नहीं मिलीं। 
* हमारी सरकार ने शहरी इन्फ्रांस्ट्रक्चर को 21वीं सदी के अनुरूप बनाने का बीड़ा उठाया है। 
* जो लोग स्वच्छ भारत का मजाक उड़ाते हैं, उन्हें इंदौर ने बता दिया है कि बदलने का मतलब क्या होता है। 
* स्वच्छ भारत का सपना अब बहुत दूर नहीं है। इसे हम सब मिलकर पूरा करेंगे। 
* मध्यप्रदेश में 65 लाख भी ज्यादा शौचालय बने हैं। 
* गांव हमारे देश की आत्मा हैं तो शहर ऊर्जा का केन्द्र हैं।  
* इंदौर में स्वच्छता शहर की जनता की सहयोग की भावना और शहर के प्रति अपनेपन के कारण संभव हो सकी।
* देश के सबसे स्वच्छ शहरों को सम्मानित करने का भी अवसर मिला। 
* इस बात की खुशी है कि मध्यप्रदेश के दो शहर इंदौर और भोपाल पहले और दूसरे नंबर पर हैं।  
* सब देशवासियों की जिद है कि भारत स्वच्छ होकर ही रहेगा। 
* स्वच्छाग्रहियों के सम्मान का अवसर मिला। आपके सम्मान से मुझे अपनी खुशी बढ़ाने का सौभाग्य मिला है।
* इंदौर को स्वच्छता में पहले नंबर का पुरस्कार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिया।
* राज्य के मुख्‍यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सराहना करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में देश पूरे स्वाभिमान के साथ खड़ा है। उन्होंने कहा कि हम पहले किसी को छेड़ते नहीं हैं, लेकिन जब कोई हमें छेड़ता है तो हम उसे छोड़ते नहीं है। 
* स्वच्छता में इंदौर नंबर एक है और भोपाल नंबर दो है। 
* शिवराज ने नरेन्द्र मोदी को महापुरुष बताया। 
* मोदी की वजह से ही देश पूरी दुनिया में सीना तानकर खड़ा है।