मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Prime Minister Narendra Modi gave the message of cleanliness
Written By
Last Updated : रविवार, 19 जून 2022 (19:47 IST)

प्रधानमंत्री मोदी ने दिया स्वच्छता का संदेश, खुद ही उठाया सड़क से कचरा और पानी की बॉटल

प्रधानमंत्री मोदी ने दिया स्वच्छता का संदेश, खुद ही उठाया सड़क से कचरा और पानी की बॉटल - Prime Minister Narendra Modi gave the message of cleanliness
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को स्वच्छता बहुत पसंद है। 'स्वच्छ भारत मिशन' पीएम मोदी के प्रमुख अभियानों में से एक रहा है। इसके जरिए उन्होंने देशवासियों को साफ-सफाई के प्रति जागरूक भी किया है। आज फिर प्रधानमंत्री ने नई दिल्‍ली में लोगों को स्‍वच्‍छता का संदेश दिया, जब आर्ट-वर्क के निरीक्षण के दौरान उन्‍होंने सड़क किनारे पड़े कचरे और पानी की बॉटल को खुद ही उठाया और डस्‍टबिन में डाला।

खबरों के अनुसार, आज प्रधानमंत्री मोदी ने नई दिल्ली में प्रगति मैदान एकीकृत ट्रांजिट कॉरिडोर प्रोजेक्ट की मुख्य सुरंग और 5 अंडरपास का उद्घाटन करते वक्त स्वच्छता का संदेश दिया। जब कार्यक्रम स्थल के पास उन्‍हें कुछ कचरा और पानी की एक खाली बोतल दिखाई दी तो उन्‍होंने उसे खुद ही उठाया और डस्टबिन में डाल दिया।

हालांकि इससे पहले भी प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली के मंदिर मार्ग पुलिस स्टेशन के पास खुद झाड़ू उठाकर 'स्वच्छ भारत अभियान' की शुरुआत की थी। इसके अलावा 2019 में भी तमिलनाडु के महाबलीपुरम में प्रधानमंत्री मोदी खुद तट से कूड़ा कचरा उठाते नजर आए थे।