मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Prime minister Modi met his former school teacher
Written By
Last Updated : शनिवार, 11 जून 2022 (00:05 IST)

PM मोदी ने की अपने पूर्व स्कूल शिक्षक से मुलाकात, सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीर

PM मोदी ने की अपने पूर्व स्कूल शिक्षक से मुलाकात, सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीर - Prime minister Modi met his former school teacher
नवसारी (गुजरात)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के एक दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को नवसारी शहर में अपने पूर्व स्कूल शिक्षक से मुलाकात की। बाद में दोनों के बीच मुलाकात की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।

निराली मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल का उद्घाटन करने के लिए यहां पहुंचने के बाद मोदी ने वडनगर के अपने पूर्व शिक्षक जगदीश नायक के साथ कुछ वक्त बिताया।

अस्पताल परिसर में उनकी मुलाकात की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। अब तापी जिले के वयारा में रह रहे नायक (88) ने मोदी को उस वक्त पढ़ाया था जब वह (मोदी) मेहसाना जिले के वडनगर कस्बे में अपने परिवार के साथ रहते थे।

नायक ने बाद में वयारा स्थित अपने आवास पर कहा, हालांकि यह एक संक्षिप्त मुलाकात थी, लेकिन यह बयां करने के लिए मेरे शब्द नहीं हैं कि मुझे कैसा महसूस हुआ। मेरे प्रति उनका आदर और भावनाएं इतने वर्षों बाद भी नहीं बदली हैं।

उनके पोते पार्थ नायक ने बताया कि उन्होंने प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) को फोन किया था कि उनके दादा प्रधानमंत्री से मिलना चाहते हैं।

पार्थ ने कहा, मेरे दादा, मोदी जी के नवसारी दौरे के दौरान उनसे मिलना चाहते थे, इसलिए मैंने कल पीएमओ को फोन किया और मुलाकात के लिए समय मांगा। मुझे आश्चर्य हुआ कि प्रधानमंत्री ने वापस मुझे फोन किया और हमारे साथ बातचीत की। वह विनम्र हैं और जमीन से जुड़े हुए हैं। मैं आज उनसे मिला भी और उनसे कई सारी चीजें सीखीं।(भाषा)
फोटो सौजन्‍य : सोशल मीडिया
ये भी पढ़ें
Rajya Sabha Election : राज्यसभा में बढ़ा महिला सदस्यों का प्रतिनिधित्व, पहली बार 32 पर पहुंची संख्या