शुक्रवार, 21 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Prime Minister Narendra Modi announced the start of the 38th National Games
Last Updated :देहरादून , मंगलवार, 28 जनवरी 2025 (21:02 IST)

पीएम मोदी ने की राष्ट्रीय खेलों के शुरू होने की घोषणा, 10 हजार खिलाड़ी पदक जीतने के लिए चुनौती करेंगे पेश

प्रधानमंत्री ने इस मौके पर कहा कि जब कोई देश खेल में आगे बढ़ता है तो देश की साख भी बढ़ती है और प्रोफाइल भी बढ़ता है

पीएम मोदी ने की राष्ट्रीय खेलों के शुरू होने की घोषणा, 10 हजार खिलाड़ी पदक जीतने के लिए चुनौती करेंगे पेश - Prime Minister Narendra Modi announced the start of the 38th National Games
38th National Games: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने मंगलवार को यहां उत्तराखंड की धार्मिक विरासत और जैवविविधता का झलक पेश करते रंगारंग उद्घाटन समारोह में 38वें राष्ट्रीय खेलों (38th National Games) के शुरू होने की घोषणा की। इससे पहले अल्मोड़ा के रहने वाले भारतीय बैडमिंटन स्टार लक्ष्य सेन ने प्रधानमंत्री को राष्ट्रीय खेलों की तेजस्विनी मशाल सौंपी। राष्ट्रीय खेलों में 32 खेलों में लगभग 10 हजार खिलाड़ी पदक जीतने के लिए चुनौती पेश करेंगे।ALSO READ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड के देहरादून में 38वें राष्ट्रीय खेल 2025 का उद्घाटन करेंगे
 
 
कोई देश खेल में आगे बढ़ता है तो देश की साख भी बढ़ती है : प्रधानमंत्री ने इस मौके पर कहा कि जब कोई देश खेल में आगे बढ़ता है तो देश की साख भी बढ़ती है और प्रोफाइल भी बढ़ता है। यहां कई रिकॉर्ड टूटेंगे, नए रिकॉर्ड बनेंगे लेकिन यह राष्ट्रीय खेल सिर्फ खेल स्पर्धा नहीं बल्कि 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' का मजबूत मंच भी है।ALSO READ: पीएम मोदी बोले, कच्चे माल का निर्यात, तैयार माल का आयात स्वीकार नहीं
 
14 फरवरी तक चलेंगे खेल : खेल 14 फरवरी तक चलेंगे और देहरादून में मुख्य आयोजन स्थल सहित इस पहाड़ी राज्य के 7 शहरों में स्पर्धाओं का आयोजन किया जाएगा। लगभग 450 स्वर्ण पदक और इतनी ही संख्या में रजत और कांस्य पदक दांव पर हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ स्टेडियम पहुंचे थे। ठंड के मौसम के बावजूद करीब 25,000 दर्शक रंगारंग समारोह को देखने के लिए राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में मौजूद थे।
 
प्रधानमंत्री ने 2022 (गुजरात) और 2023 (गोवा) में खेलों के पिछले 2 सत्रों का भी उद्घाटन किया था। इससे पहले सजी हुई गोल्फ कार्ट में स्टेडियम का चक्कर लगाने के बाद मोदी को पारंपरिक पहाड़ी टोपी, शॉल और खेलों के शुभंकर मौली और पदकों की प्रतिकृति वाला स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।ALSO READ: क्या फरवरी में अमेरिका जाएंगे पीएम मोदी, ट्रंप ने किया दावा
 
उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह, केंद्रीय खेल राज्यमंत्री रक्षा खड़से और उत्तराखंड की खेलमंत्री रेखा आर्य इस मौके पर मौजूद थीं। भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा और राष्ट्रमंडल खेल महासंघ के प्रमुख क्रिस जेंकिंस भी समारोह में मौजूद थे।
 
उत्तराखंड अपने गठन की 25वीं वर्षगांठ मना रहा : राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी उत्तराखंड के लिए विशेष महत्व रखती है, क्योंकि राज्य अपने गठन की 25वीं वर्षगांठ मना रहा है। उत्तराखंड के राज्य पक्षी 'मोनाल' से प्रेरित 'मौली' खेलों का शुभंकर है जो इस क्षेत्र की अनूठी प्राकृतिक सुंदरता, विविधता और सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक है।
 
ये खिलाड़ी लेंगे भाग : भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा, बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू, निशानेबाज मनु भाकर जैसे देश के अधिकांश स्थापित स्टार इसमें भाग नहीं ले रहे हैं जिससे अन्य खिलाड़ियों को अपनी छाप छोड़ने का मौका मिलेगा। इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले प्रमुख खिलाड़ियों में ओलंपिक पदक विजेता निशानेबाज स्वप्निल कुसाले और सरबजोत सिंह, विश्व चैंपियनशिप के पदक विजेता बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन और टोकियो खेलों की कांस्य विजेता मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन शामिल हैं। 4 खेल कलारीपयट्टू, योगासन, मल्लखंभ और राफ्टिंग प्रदर्शनी खेल होंगे जिनमें पदक नहीं दिया जाएगा।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
India England 3rd T20 match: बल्लेबाज फिर फ्लॉप, तीसरे टी-20 में इंग्लैंड ने भारत को 26 रन से हराया