शुक्रवार, 27 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Prime Minister Benjamin Netanyahu, Prime Minister Narendra Modi
Written By
Last Updated : सोमवार, 15 जनवरी 2018 (10:45 IST)

इसराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का भारत दौरा

इसराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का भारत दौरा - Prime Minister Benjamin Netanyahu, Prime Minister Narendra Modi
नई दिल्ली। इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू भारत दौरे पर हैं। उनकी भारत यात्रा कई मायनों में यादगार साबित होने वाली है।  रविवार को नई दिल्ली पहुंचने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रोटोकॉल तोड़कर कर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इसके बाद ऐतिहासिक तीन मूर्ती चौक को 'हाइफा' नाम से जोड़कर दोनों देशों के रिश्तों को और मजबूती दी गई। रात के शानदार डिनर के बाद सोमवार को दोनों प्रधानमंत्रियों के बीच द्विपक्षीय बातचीत होगी। इससे पचीस सालों के दोनों देशों के रणनीतिक रिश्ते और मजबूत होंगे। रक्षा, तकनीकी हस्तांतरण, साइबर, नवीनीकृत ऊर्जा, सिंचाई के अलावा आतंक के खिलाफ सहयोग बढ़ाने के लिए दोनो देश अहम समझौते करेंगे। कूटनीतिक मामलों के जानकार मानते हैं कि इजरायल भारत से अपने संबंधों को बहुत तरजीह देता है। इजराइली प्रधानमंत्री के भारत दौरे का दूसरा दिन है। पेश ताजा बिंदु 
* नेतन्याहू ने राजघाट पहुंचकर गांधीजी को श्रंद्धाजलि दी 
* इसराइली प्रधानमंत्री को गॉर्ड ऑफ ऑनर दिया गया। 
* राष्ट्रपति भवन में प्रधानमंत्री मोदी ने इसराइली प्रधानमंत्री का गर्मजोशी से स्वागत किया।