पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कटौती, इतने गिरे दाम
नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के कारण भारतीय बाजार में पेट्रोल और डीजल के दामों में गिरावट का सिलसिला जारी है।
मंगलवार को दोनों ईंधन के दामों में लगातार छठे दिन कमी दर्ज की गई। दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 14 पैसे और घटकर 1 अगस्त के बाद सबसे कम 76.38 रुपए प्रति लीटर रह गई जबकि 1 अगस्त को इसकी कीमत 76.31 रुपए प्रति लीटर थी। इस दौरान 4 अक्टूबर को दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 84 रुपए प्रति लीटर के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई।
इसी तरह डीजल 12 पैसे घटकर 71.27 रुपए प्रति लीटर रह गया। वाणिज्यिक नगरी मुंबई में पेट्रोल 4 अक्टूबर के रिकॉर्ड भाव 91.34 रुपए की तुलना में करीब दस रुपए गिरकर मंगलवार को 81.90 रुपए प्रति लीटर रह गया। यहां डीजल 74.66 रुपए प्रति लीटर है। कोलकाता में दोनों ईंधन के दाम क्रमशः 78.33 और 73.13 रुपए प्रति लीटर रह गए। चेन्नई में क्रमशः 79.31 और 75.31 रुपए प्रति लीटर रहे।