लगातार तीसरे दिन भी घटे पेट्रोल-डीजल के दाम, पेट्रोल 76.91 और डीजल 71.74 रुपए हुआ
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी समेत देश के अन्य हिस्सों में पेट्रोल और डीजल के दाम शनिवार को लगातार तीसरे भी दिन कम हुए हैं।
देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑइल कॉर्पोरेशन से प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को दिल्ली में पेट्रोल और डीजल 19-19 पैसे सस्ते होकर क्रमश: 76.91 रुपए और 71.74 रुपए प्रति लीटर रह गया।
कोलकाता और मुंबई में भी पेट्रोल की कीमत 19-19 पैसे घटाई गई और यह क्रमश: 78.85 रुपए और 82.43 रुपए प्रति लीटर बिका। चेन्नई में पेट्रोल 20 पैसे सस्ता होकर 79.87 रुपए प्रति लीटर रह गया।
डीजल की कीमत कोलकाता में 19 पैसे घटकर 73.60 रुपए प्रति लीटर रही। मुंबई और चेन्नई में 20-20 पैसे की गिरावट के साथ इसकी कीमत क्रमश: 75.16 रुपए और 75.82 रुपए प्रति लीटर रही। (वार्ता)