गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Mercedes Benz
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 16 नवंबर 2018 (20:05 IST)

मर्सिडीज बेंज ने पेश की नई सीएलएस, कीमत 84.7 लाख से शुरू

मर्सिडीज बेंज ने पेश की नई सीएलएस, कीमत 84.7 लाख से शुरू - Mercedes Benz
नई दिल्ली। लक्जरी कार बनाने वाली जर्मनी की कंपनी मर्सिडीज बेंज ने शुक्रवार को अपनी नई सीएलएस पेश की। इसकी शोरूम में कीमत 84.70 लाख रुपए से शुरू होगी। कंपनी ने एक बयान में कहा कि तीसरी पीढ़ी की सीएलएस में 2 लीटर का भारत स्टेज-6 मानक डीजल इंजन है। इसकी शक्ति 180 किलोवॉट है।
 
 
कंपनी के भारतीय परिचालन के बिक्री एवं विपणन उपाध्यक्ष माइकल जॉप ने कहा कि नई सीएलएस 300डी की पेशकश के साथ ही मर्सिडीज बेंज ने भारत में अपनी आक्रामकता को बरकरार रखा है और 2018 में वह 12वां उत्पाद पेश किया है।
 
उन्होंने कहा कि 2019 में भी हम कई पेशकश करने जा रहे हैं। इस कार में बरमेस्टर साउंड सिस्टम, 13 स्पीकर और स्मार्टफोन से जुड़ी प्रणालियां लगाई गई हैं, जो एंड्राइड और एपल कैनप्ले सिस्टम के साथ चल सकती हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
हॉकनी की पेंटिंग 9.3 करोड़ डॉलर में बिकी, बना नीलामी का नया रिकॉर्ड