जेवराती मांग से सोना चमका, चांदी भी उछली
नई दिल्ली। विदेशी बाजारों में रही तेजी के बीच कम भाव पर खुदरा जेवराती मांग आने से दिल्ली सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोना 350 रुपए रुपए की छलांग लगाकर 32,250 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। इस दौरान औद्योगिक मांग आने से चांदी भी 450 रुपए उछलकर 37,900 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में लंदन का सोना हाजिर आज 3.15 डॉलर की तेजी में 1,213.95 डॉलर प्रति औंस बोला गया। दिसंबर का अमेरिकी सोना वायदा भी 3.70 डॉलर की तेजी में 1,213.80 डॉलर प्रति औंस बोला गया।
इस दौरान चांदी 0.58 डॉलर की बढ़त में 14.91 डॉलर प्रति औंस बोली गई।
बाजार विश्लेषकों के मुताबिक दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर के कमजोर पड़ने से निवेशकों का रुझान पीली धातु में बढ़ा है। स्थानीय बाजार में गत दिवस सोने के एक माह से अधिक के निचले स्तर पर आने से खुदरा जेवराती मांग में तेजी आई है जिससे पीली धातु की चमक बढ़ी है। हालांकि दिसंबर में अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दर बढ़ाने की संभावना के कारण पीली धातु की चमक सीमित रही है।