गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Preparations for big action on Kashmir, Amit Shah will hold high level meeting on Friday
Written By
Last Updated : गुरुवार, 2 जून 2022 (19:01 IST)

कश्मीर पर बड़े एक्शन की तैयारी, शुक्रवार को अमित शाह लेंगे हाईलेवल बैठक

कश्मीर पर बड़े एक्शन की तैयारी, शुक्रवार को अमित शाह लेंगे हाईलेवल बैठक - Preparations for big action on Kashmir, Amit Shah will hold high level meeting on Friday
नई दिल्ली। कश्मीर में हिन्दुओं की लगातार हो रही हत्याओं के बीच केन्द्र सरकार सख्त कदम उठा सकती है। इसी सिलसिले में गृहमंत्री अमित शाह शुक्रवार को हाईलेवल मीटिंग लेने जा रहे हैं। इस बैठक में एनएसए अजीत डोभाल भी शामिल होंगे। 
 
जानकारी के मुताबिक अमित शाह शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के हालात की समीक्षा के दौरान पुलिस-प्रशासन को ठोस निर्देश दे सकते हैं। इस बैठक में अजीत डोभाल के साथ ही जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, खुफिया एजेंसियों के शीर्ष अधिकारी, मुख्‍य सचिव और डीजीपी शामिल होंगे।
 
उल्लेखनीय है कि हाल ही के दिनों कश्मीर में हिन्दुओं की हत्याए हुई हैं। इनमें सरकारी कर्मचारी राहुल भट्‍ट, शिक्षिका रजनी बाला और गुरुवार को बैंक मैनेजर विजय कुमार की हत्या कर दी गई। इन हत्याओं के बाद कश्मीरी हिन्दुओं में दहशत का माहौल है। 
ये भी पढ़ें
सोने में 434 रुपए की तेजी, चांदी 918 रुपए मजबूत