गुरुवार, 3 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Premature summer vacation in Supreme Court
Written By
Last Modified: शनिवार, 1 मई 2021 (18:11 IST)

Corona Effect : सुप्रीम कोर्ट में समय से पहले गर्मी की छुट्टियां

Coronavirus
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने कोरोनावायरस के मामलों में तेजी से हो रही वृद्धि के मद्देनजर शनिवार को गर्मी की छुट्टियों के कार्यक्रम में फेरबदल किया। अब सुप्रीम कोर्ट में 14 मई के बजाय 10 मई से ही गर्मी की छुट्टियां होंगी।
प्रधान न्यायाधीश एनवी रमण ने कोविड-19 के मामलों हो रही चिंताजनक वृद्धि की वजह से वकीलों के संगठनों द्वारा दिए गए सुझाव पर विचार करने के बाद उच्चतम न्यायालय की ग्रीष्म कालीन अवकाश को पुन:निर्धारित करने का फैसला किया।
 
प्रधान न्यायाधीश ने 26 अप्रैल को वकीलों के संगठन के अनुरोध पर संज्ञान लिया जिसमें उन्होंने कोविड-19 के मामलों में वृद्धि के मद्देनजर गर्मी की छुट्टियां पहले घोषित करने का अनुरोध किया था। इसके साथ ही उन्होंने इस मामले को विचार के लिए पूर्ण पीठ के समक्ष रखने का फैसला किया था।
ये भी पढ़ें
अस्पताल में नहीं मिला उपचार, पीपल के नीचे लगा लिए Corona मरीजों ने बिस्तर