Unitech के पूर्व मालिक की पत्नी प्रीति चंद्रा गिरफ्तार, मनीलांड्रिंग मामले में ED ने की कार्रवाई
नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय ने रियल एस्टेट कंपनी यूनिटेक लिमिटेड के पूर्व मालिक संजय चंद्रा की पत्नी प्रीति चंद्रा को मनीलांड्रिंग के मामले में गिरफ्तार किया है। यूनिटेक लिमिटेड के संस्थापक रमेश चंद्रा और उनके 2 बेटों संजय और अजय चंद्रा के खिलाफ बैंक धोखाधड़ी का केस दर्ज है।
खबरों के अनुसार, सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मनीलांड्रिंग के आरोप में यूनिटेक के पूर्व मालिक संजय चंद्रा की पत्नी प्रीति चंद्रा को गिरफ्तार कर लिया गया है।
गौरतलब है कि रियल एस्टेट कंपनी यूनिटेक लिमिटेड के संस्थापक रमेश चंद्रा और उनके 2 बेटों संजय और अजय चंद्रा के खिलाफ बैंक धोखाधड़ी का मामला दर्ज है। इन तीनों पर केनरा बैंक से 198 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी करने का आरोप है।