• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Pradyumna massacre Gururgram Ryan International School
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , सोमवार, 13 नवंबर 2017 (10:54 IST)

प्रद्युम्न ठाकुर हत्याकांड में नया खुलासा, हरियाणा पुलिस पर लगे आरोप

प्रद्युम्न ठाकुर हत्याकांड में नया खुलासा, हरियाणा पुलिस पर लगे आरोप - Pradyumna massacre Gururgram Ryan International School
नई दिल्ली। गुरुग्राम के रेयान इंटरनेशनल स्कूल के छात्र प्रद्युम्न ठाकुर हत्याकांड की जांच कर रही केंद्रीय जांच एजेंसी (सीबीआई) हर दिन नए-नए खुलासे कर रही है। इस कड़ी में सीबीआई ने एक और बड़ा खुलासा किया है। सीबीआई के सूत्रों के अनुसार जांच में पता चला है कि गुरुग्राम पुलिस ने प्रद्युम्न मर्डर केस में सबूतों के साथ छेड़छाड़ की थी। इस मामले में पुलिस वालों की गिरफ्तारी भी हो सकती है।
 
इतना ही नहीं, पुलिस ने सुबूत मिटाने की भी कोशिश की थी। हरियाणा पुलिस पर पहली बार इस मामले में इतने संगीन आरोप लगे हैं। इससे पहले पुलिस बस कंडक्टर अशोक को आरोपी बनाने में भी घिरी हुई है। सीबीआइ सूत्रों के हवाले से जानकारी आ रही है कि शक के घेरे में आए कुछ पुलिसवालों के कॉल रिकॉर्ड की जांच हो रही है। उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी की जा सकती है। कहा तो यहां तक जा रहा है कि इस मामले में कुछ पुलिसवाले गिरफ्तार भी हो सकते हैं। 
 
वहीं, सीबीआई के प्रवक्ता आरके गौड़ का कहना है कि जांच में किसी भी स्तर पर कोई कमी न रह जाए, इसे लेकर जिससे पूछताछ करने की आवश्यकता होगी, की जाएगी। सबसे पहले आरोपी की पहचान करने का काम किया जाता है। आरोपी की पहचान होने के बाद फिर मामले से संबंधित लोगों की पहचान की जाती है। जिसके ऊपर भी संदेह होगा, उससे पूछताछ की जाएगी। (एजेंसियां)
ये भी पढ़ें
दिल्ली में ऑड-इवन पर एनजीटी का फैसला आज