रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Cbi arrested student in murder in Ryan international school
Written By
Last Updated :गुरुग्राम , बुधवार, 8 नवंबर 2017 (12:52 IST)

प्रद्युम्न हत्याकांड में फिर बवाल, आरोपी छात्र के पिता ने सीबीआई पर लगाया यह आरोप

प्रद्युम्न हत्याकांड में फिर बवाल, आरोपी छात्र के पिता ने सीबीआई पर लगाया यह आरोप - Cbi arrested student in murder in Ryan international school
गुरुग्राम। प्रद्युम्न हत्याकांड मामले में बुधवार को उस समय नया मोड़ आ गया जब सीबीआई ने इस मामले में 11वीं के एक छात्र को हिरासत में ले लिया। आरोपी के पिता ने सीबीआई की कार्रवाई पर सवाल उठा दिया है।
 
उन्होंने कहा कि उनके बेटे को फंसाया जा रहा है। हालांकि, उन्होंने कबूल किया है कि उनके बेटे से सीबीआई टीम के अधिकारियों ने पूछताछ की थी। बताया जा रहा है कि आरोपी छात्र से गुरुग्राम पुलिस भी जांच के दौरान सीआरपीसी की धारा 164 के तहत उसका बयान दर्ज करा चुकी है।
 
आरोपी छात्र के पिता ने यह भी बताया कि उनका बेटा प्रद्युम्न को जानता ही नहीं था। उन्होंने दावा किया है कि सबसे पहले उनके बेटे ने ही माली को प्रद्युम्न के साथ हुए हादसे के बारे में बताया था। पुलिस ने इस मामले में बस कंडक्टर को गिरफ्तार किया था।