संसद में धक्का-मुक्की को लेकर सियासी पारा गर्म, मोदी ने घायल सांसदों से बात की
Scuffle in parliament: बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर को लेकर संसद में शुरू हुआ विवाद अभी ठंडा नहीं हुआ है, इसी दौरान संसद में एक और बवाल हो गया। दरअसल, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर आरोप लगा है कि उन्होंने भाजपा के दो सांसदों को धक्का मारा। उनके धक्के के बाद दोनों अस्पताल पहुंच गए। सांसद प्रताप सारंगी (BJP MP Pratap Sarangi) को सिर में चोट आई है। इसके बाद दोनों ही पक्ष आमने-सामने हो गए हैं। इस घटना के लिए कौन जिम्मेदार है, इसका फैसला जांच के बाद ही होगा, लेकिन एक बात तय है कि इस घटना ने एक बार फिर संसद को शर्मसार कर दिया है।
ALSO READ: राहुल गांधी ने संसद परिसर में की गुंडागर्दी, घायल सांसदों से मिलने के बाद बोले शिवराज,राहुल के खिलाफ FIR की तैयारी
दोनों ही पक्षों के एक दूसरे पर आरोप : दोनों ही पक्ष इस घटना को लेकर एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं। इस बीच, सत्ता पक्ष ने इस मामले से मोदी को अवगत कराया है। मोदी ने भी दोनों सांसदों- सारंगी और मुकेश राजपूत से फोन पर बातचीत कर उनका हालचाल लिया है। भाजपा के आरोपों के बीच राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने आरोप लगाया है कि भाजपा सांसदों ने मुझे धक्का दिया था। इससे मेरे घुटने में चोट आई है। इंडिया गठबंधन के सांसदों ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को लेकर भाजपा सांसदों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
ALSO READ: धक्के से बिगड़ा संतुलन, भाजपा सांसदों के साथ ही खरगे भी घायल, जानिए कहां लगी चोट?
रिजीजू का राहुल पर आरोप : इस घटना के बाद सियासी पारा पूरी तरह गर्मा गया है। अंबेडकर पर जारी बहस अब धक्का-मुक्की पर आकर थम गई है। यह मामला जल्द ही थमने वाला नहीं है। संसदीय कार्यमंत्री किरण रिजीजू ने राहुल गांधी पर आरोप लगाया कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ताकत दिखाकर मारपीट कर रहे हैं। संसद में पहलवानी दिखाने का क्या मतलब है? संसद कोई कुश्ती का मंच नहीं है। क्या सांसदों के साथ ऐसा व्यवहार करेंगे राहुल गांधी? रिजीजू ने कहा कि भाजपा सांसद प्रताप सारंगी के सिर में चोट लगी है। संसद किसी की निजी संपत्ति नहीं है।
ALSO READ: राहुल गांधी ने बताया, संसद में क्यों हुई धक्का मुक्की? कांग्रेस ने शेयर किया वीडियो
क्या कहा प्रताप सारंगी ने : चोटिल हुए भाजपा सांसद प्रताप सारंगी का बयान भी सामने आया है। उन्होंने कहा कि मैं सीढ़ियों के पास खड़ा था, उसी समय राहुल गांधी आए और उन्होंने एक सांसद (मुकेश राजपूत) को धक्का दिया। धक्के के बाद वह सांसद मेरे ऊपर गिर गया। इसके बाद मैं भी गिर गया। धक्का मुक्की के दौरान निशिकांत दुबे ने तीखी टिप्पणी की- क्या राहुल शर्म नहीं आती, गुंडागर्दी करते हो, बूढ़े को गिरा दिया। इस पर राहुल ने कहा कि इन्होंने मुझे धक्का दिया। इसके बाद भाजपा सांसदों ने नारेबाजी भी की।
ALSO READ: कौन हैं प्रताप सारंगी जिन्हें संसद में धक्कामुक्की में लगी चोट?
Edited by: Vrijendra Singh Jhala