राहुल गांधी ने दिया 'धक्का', भाजपा सांसद प्रताप सारंगी के सिर में लगी चोट
Rahul Gandhi news in hindi: भाजपा सांसद प्रताप सारंगी ने गुरुवार को आरोप लगाया किया कि नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने उन्हें संसद परिसर में धक्का दिया। इस वजह से वे गिर पड़े और उन्हें काफी चोट भी आई।
प्रताप सारंगी का आरोप है कि राहुल गांधी ने एक सांसद को धक्का दिया जो मेरे ऊपर गिर गया जिससे मुझे चोट आई है। इसके बाद वे नीचे गिर पड़े और उनके सिर से खून भी निकला।
इस बीच कांग्रेस ने संसद के मकर द्वार पर भाजपा सांसदों पर मल्लिकार्जुन खरगे और प्रियंका गांधी के साथ धक्का मुक्की का आरोप लगाया। नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने भाजपा सांसदों पर उन्हें संसद परिसर में प्रवेश से रोकने और धमकाने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि हमें धक्का मुक्की से कुछ नहीं होता।
उल्लेखनीय है कि भाजपा और विपक्ष दोनों के ही सांसद आज संसद भवन परिसर में एक दूसरे पर बाबा साहेब अंबेडकर के अपमान का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन कर रहे हैं। राहूल गांधी आज नीली टीशर्ट और उनकी बहन प्रियंका नीली साड़ी पहनकर संसद पहुंचे थे।
edited by : Nrapendra Gupta