रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. PNB Scam : Mehul Chauksi letter to employees
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , शनिवार, 24 फ़रवरी 2018 (11:55 IST)

मेहुल चौकसी ने कर्मचारियों को लिखा पत्र, दूसरी नौकरी ढूंढ लो...

मेहुल चौकसी ने कर्मचारियों को लिखा पत्र, दूसरी नौकरी ढूंढ लो... - PNB Scam : Mehul Chauksi letter to employees
नई दिल्ली। देश के सबसे बड़े बैंक घोटाले के आरोपी और गीतांजलि जेम्स के मालिक मेहुल चौकसी ने अपनी कंपनी के कर्मचारियों को एक पत्र लिखा है। पत्र में मेहुल ने अपने कर्मचारियों से कहा है कि वे किसी भी कर्मचारी को पैसे या वेतन देने में असमर्थ हैं इसलिए सभी कर्मचारियों को दूसरी नौकरी ढूंढ लेनी चाहिए।
 
मेहुल चौकसी की ओर से यह पत्र उसके वकील संजय अभोत ने जारी किया है। पत्र में लिखा है कि वो निर्दोष हैं जिसे साबित करने में समय लगेगा। इसमें कहा गया है कि जिस तरह से तमाम जांच एजेंसियों ने लोगों के बीच भय बनाया है, उसकी वजह से मैं काफी मुश्किलों का सामना कर रहा हूं, यह तमाम जांच एजेंसिया और सरकारी एजेंसिया मेरी कंपनी के कामकाज को ठप करना चाहती हैं।
 
इससे पहले नीरव मोदी का भी एक पत्र सामने आया था। इसमें उन्होंने बैंक के पैसे लौटाने में असमर्थता जाहिर की थी। नीरव ने लिखा था कि बैंक ने इस मामले को सार्वजनिक करके उनके कारोबार को खत्म कर दिया। इससे पैसे लौटाने के सभी विकल्प लगभग खत्म हो गए। 
 
उल्लेखनीय है कि पंजाब नेशनल बैंक में 11400 करोड़ रुपए से अधिक का घोटाला सामने आने के बाद नीरव मोदी और मेहुल चौकसी पर जांच एजेंसियों ने शिकंजा कस दिया है। देशभर में इन दोनों कारोबारियों के ठिकानों पर लगातार छापेमारी की जा रही है। 
ये भी पढ़ें
लाभ का पद मामला: अयोग्य आप विधायकों ने याचिका वापस ली