रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Jignesh Mevani attacks Modi
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 23 फ़रवरी 2018 (13:32 IST)

अबकी बार, चौकीदार बदलो यार...

अबकी बार, चौकीदार बदलो यार... - Jignesh Mevani attacks Modi
गुजरात में कांग्रेस के समर्थन से विधायक बने जिग्नेश मेवाणी सोशल मीडिया के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं। उन्होंने वीडियो के साथ एक ट्‍वीट किया है, जिसमें लिखा है- 'अबकी बार, चौकीदार बदलो यार'।
 
उन्होंने कमेंट के साथ एक वीडियो भी पोस्ट किया, जिसमें पीएनबी घोटाले समेत अन्य आर्थिक घोटालों के बारे में बताया है, जो मोदी सरकार बनने के बाद सामने आए हैं। वीडियो में नरेन्द्र मोदी के लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान के वीडियो के एक अंश को दिखाया गया है, जिसमें मोदी कह रहे हैं कि आप मुझे प्रधानमंत्री नहीं चौकीदार बनाएं। मैं देश की तिजोरी पर कोई पंजा नहीं पड़ने दूंगा। 
 
इसमें बताया गया है कि किस तरह मोदी के कार्यकाल पर देश की तिजोरी पर पंजे पड़े हैं। इसमें ललित मोदी के 500 करोड़, विजय माल्या के 900 करोड़ और नीरव मोदी के 11000 करोड़ का जिक्र किया गया है, जो कि देश छोड़कर भाग गए हैं। 
 
हालांकि इस पोस्ट के जिग्नेश मेवाणी को ट्‍विटर पर आलोचना भी झेलनी पड़ी तो कुछ लोग उनके समर्थन में भी खड़े दिखे। किसी ने अबकी बार मोदी सरकार लिखा है तो किसी ने कहा है कि तो क्या कांग्रेस के लुटेरों को देश सौंप दें। 
 
संजना पटेल नामक ट्‍विटर हैंडल से कहा गया कि अगर भारत देश कांग्रेस मुक्त बन जाएगा तो सभी घोटाले बंद हो जाएंगे। कुछ लोगों ने जिग्नेश से सहमति जताते हुए कहा कि अबकी बार, बदलो चौकीदार। कुछ मोदी समर्थक तो ऐसे भी थे, जिन्होंने कहा कि हम तो हर बार इसी चौकीदार को चुनेंगे। 
ये भी पढ़ें
सुनंदा पुष्कर की मौत मामले में दिल्ली पुलिस को नोटिस