शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. OBC bank scam
Written By
Last Updated : शनिवार, 24 फ़रवरी 2018 (18:55 IST)

अब ओबीसी में 390 करोड़ की धोखाधड़ी, प्राथमिकी दर्ज

अब ओबीसी में 390 करोड़ की धोखाधड़ी, प्राथमिकी दर्ज - OBC bank scam
नई दिल्ली। पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) में 11 हजार 400 करोड़ रुपए से अधिक की धोखाधड़ी के उजागर होने के बाद केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने ओरिएंटल बैंक ऑफ कामर्स में 390 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।


ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स की शिकायत को सीबीआई ने पिछले छह महीने तक दबाए बैठी रही, लेकिन पीएनबी घोटाले के सामने आने के बाद इसने गत गुरुवार को दिल्ली स्थित आभूषण क्षेत्र के आउटलेट द्वारका दास सेठ इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड एवं इसके निदेशकों के खिलाफ मामला दर्ज किया।

यह कंपनी हीरा, स्वर्ण और चांदी के आभूषणों का निर्माण और कारोबार करती है। इस कंपनी का संचालन सभ्य सेठ और रीता सेठ के हाथ में है, जो पंजाबी बाग के रहने वाले हैं। इसके अलावा कृष्ण कुमार सिंह और रवि कुमार सिंह भी इस कंपनी से जुड़े हैं, जो सराय काले खां के निवासी हैं।

इस बैंक ने सीबीआई से शिकायत की थी कि इस कंपनी ने ओबीसी की ग्रेटर कैलाश-दो स्थित शाखा से 2007 में फॉरन लेटर ऑफ क्रेडिट, हासिल करने के बाद कई तरह से ऋण हासिल किया और समय पर चूकता नहीं किया। (वार्ता)