मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. बजट 2019-20
  3. बजट समाचार
  4. pm narendra modi to meet top economists today amid concerns over slowdown
Written By
Last Updated : मंगलवार, 2 जुलाई 2019 (19:31 IST)

बजट से पहले पीएम मोदी ने 40 से ज्यादा अर्थशास्त्रियों के साथ की मंत्रणा

बजट से पहले पीएम मोदी ने 40 से ज्यादा अर्थशास्त्रियों के साथ की मंत्रणा - pm narendra modi to meet top economists today amid concerns over slowdown
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बजट से पहले शनिवार को यहां ‘आर्थिक नीति- द रोड अहेड’ विषय पर 40 से अधिक अर्थशास्त्रियों और दूसरे क्षेत्रों के विशेषज्ञों के साथ चर्चा की।
 
नीति आयोग ने इस बैठक का आयोजन किया था। चर्चा के दौरान वृहद अर्थव्यवस्था और रोजगार, कृषि एवं जल स्रोत, निर्यात, शिक्षा एवं स्वास्थ्य पर पांच अलग अलग समूहों ने अपनी प्रस्तुति दी।
 
प्रधानमंत्री ने इस दौरान अर्थशास्त्रियों और विषय विशेषज्ञों को अर्थव्यवस्था के विभिन्न पहलुओं पर सुझाव और अपनी राय देने के लिए धन्यवाद भी दिया।
 
इस बैठक में रेल, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल और केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह, नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार, केंद्र सरकार और नीति आयोग के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।