शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. dera head seeks parole for farming in sirsa
Written By
Last Modified: शनिवार, 22 जून 2019 (17:59 IST)

बलात्कार के आरोपी डेरा सच्चा सौदा के मुखिया गुरमीत राम रहीम ने खेती करने के लिए मांगी एक महीने की पैरोल

बलात्कार के आरोपी डेरा सच्चा सौदा के मुखिया गुरमीत राम रहीम ने खेती करने के लिए मांगी एक महीने की पैरोल - dera head seeks parole for farming in sirsa
रोहतक (हरियाणा)। जेल में बंद डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह ने हरियाणा के सिरसा में अपने खेतों में खेती करने के लिए एक महीने से अधिक समय की पैरोल मांगी है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। गुरमीत (51) बलात्कार के दो मामलों और पत्रकार की हत्या में दोषी ठहराए जाने के बाद से रोहतक की सुनारिया जेल में बंद है।
 
गुरमीत की ओर से 42 दिन की पैरोल की अर्जी दाखिल किए जाने के बाद जेल अधीक्षक ने सिरसा जिला प्रशासन को पत्र लिखा है।

18 जून को लिखे पत्र में अधिकारियों ने यह बताने के लिए कहा है कि गुरमीत की पैरोल पर रिहाई संभव है या नहीं। जेल अधीक्षक ने पत्र में उल्लेख किया है कि गुरमीत का जेल में व्यवहार ठीक है और उसने किसी नियम का उल्लंघन नहीं किया है।
 
जिला प्रशासन को एक रिपोर्ट रोहतक मंडल के आयुक्त को सौंपने के लिए कहा गया है। साथ ही इसकी एक प्रति जेल अधीक्षक को देने के लिए कहा है।  सिरसा पुलिस ने पत्र मिलने के बाद राजस्व विभाग से यह जानने के लिए संपर्क किया है कि डेरा प्रमुख के पास कितनी जमीन है। 
 
सिरसा के पुलिस उपाधीक्षक राजेश कुमार ने फोन पर बताया कि हमने राजस्व विभाग से पूछा है कि उनके नाम पर कितनी जमीन है। इसकी जानकारी मिलनी अभी बाकी है। गुरमीत को दो महिलाओं से दुष्कर्म के मामले में अगस्त 2017 में 20 साल कैद की सजा सुनाई गई थी। 
 
पंचकुला में सीबीआई की विशेष अदालत ने इस साल जनवरी में उसे और तीन अन्य दोषियों को एक पत्रकार की हत्या के 16 साल पुराने मामले में आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी।