मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. West Bengal violence rioters delegation
Written By
Last Modified: शनिवार, 22 जून 2019 (17:25 IST)

सामान खरीदने जा रहा था, पुलिस ने सिर में गोली मार दी

सामान खरीदने जा रहा था, पुलिस ने सिर में गोली मार दी - West Bengal violence rioters delegation
कोलकाता। पश्चिम बंगाल में पुलिस निर्दोषों पर गोलियां चला रही है, जबकि उपद्रवियों को लाठी भांजकर छोड़ा जा रहा है। पश्चिम बंगाल में जारी हिंसा के बीच भाजपा का 3 सदस्यीय दल पश्चिम बंगाल के हिंसाग्रस्त भाटापारा इलाके में पहुंचा और वहां की स्थिति की जानकारी ली। प्रतिनिधिमंडल में शामिल वरिष्ठ भाजपा नेता और बंगाल से सांसद एसएस अहलूवालिया ने कहा कि बंगाल की पुलिस निर्दोष लोगों पर गोलियां चला रही है। 
अहलूवालिया ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि 17 साल के बच्चे पुलिस ने उस समय गोली मार दी, जब वह कुछ सामान खरीदने के लिए जा रहा था। पुलिस ने काफी करीब से उस बच्चे के सिर में गोली मार दी। एक सामान बेचने वाले को गोली मार दी गई। तीसरा अस्पताल में संघर्ष कर रहा है। 7 लोगों को गोली मारी गई है। उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है, इसकी जांच होनी चाहिए।
ये भी पढ़ें
जाकिर मूसा के 'अंसार उल गजवात ए हिन्द' की बढ़ती पकड़ से आईएसआई में घबराहट