कृषि बिल पर नरेन्द्र मोदी का जवाब, किसानों से बोला जा रहा है झूठ
नई दिल्ली। किसान बिल (Agriculture bill) पर विरोधियों को जवाब देते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने सोमवार को कहा कि कुछ लोग विधेयक को लेकर किसानों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं।
मोदी ने कहा कि भ्रम फैलाने वाले किसानों से झूठ बोल रहे हैं। उन्होंने कहा कि एमएसपी को लेकर विपक्ष किसानों को गुमराह कर रहा है। एमएसपी की पुरानी व्यवस्था लागू रहेगी साथ ही सरकारी खरीद भी जारी रहेगी।
उन्होंने कहा कि खेती करने की प्रक्रिया आधुनिक होगी। मोदी ने कहा कि कृषि मंडिया बंद नहीं होंगी। दरअसल, कुछ लोगों को अपने हाथ से नियंत्रण जाता दिख रहा है। अत: विरोध प्रदर्शनों के माध्यम से किसानों में भ्रम फैलाया जा रहा है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमने किसानों के हित में ऐतिहासिक फैसले लिए हैं। रबी सीजन में गेहूं की रिकॉर्ड सरकारी खरीदी की गई है।