गुरुवार, 7 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. pm narendra modi congratulated shahbaz sharif to become pakistan pm
Written By
Last Modified: मंगलवार, 12 अप्रैल 2022 (00:09 IST)

PM मोदी ने शहबाज शरीफ को दी बधाई, साथ में 'कश्मीर राग' पर जवाब भी दिया

PM मोदी ने शहबाज शरीफ को दी बधाई, साथ में 'कश्मीर राग' पर जवाब भी दिया - pm narendra modi congratulated shahbaz sharif to become pakistan pm
नई दिल्ली। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra modi) ने पाकिस्तान (pakistan) के नए प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को बधाई दी है।
पीएम मोदी ने शरीफ को बधाई देते हुए उनके 'कश्मीर राग' पर भी जवाब दिया है और कहा है कि भारत आतंक मुक्त क्षेत्र में शांति और स्थिरता चाहता है। पीएम मोदी की यह बधाई शाहबाज शरीफ द्वारा पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद आई है।
पीएम मोदी ने ट्वीट किया- 'मियां मुहम्मद शहबाज शरीफ को पाकिस्तान का प्रधानमंत्री चुने जाने पर बधाई।'  प्रधानमंत्री ने कहा, "भारत क्षेत्र में शांति और स्थिरता चाहता है जो आतंकवाद से मुक्त हो, ताकि हम अपनी विकास चुनौतियों पर ध्यान केंद्रित कर सकें और अपने लोगों की भलाई एवं समृद्धि सुनिश्चित कर सकें।
शहबाज शरीफ ने सोमवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली, जिससे राजनीतिक अनिश्चितता समाप्त हो गई। अविश्वास प्रस्ताव के जरिए इमरान खान के अपदस्थ होने के बाद शरीफ पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री बने हैं।
ये भी पढ़ें
देवघर में तीसरे दिन भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, 42 लोगों को सुरक्षित निकाला, 5 अब भी फंसे