मंगलवार, 16 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Why is the Chinese media happy with Imran's departure and Shahbaz's arrival?
Written By
Last Updated : सोमवार, 11 अप्रैल 2022 (20:50 IST)

इमरान के जाने और शहबाज के आने से क्यों खुश है चीनी मीडिया, जानिए कारण

shahbaz shariff
बीजिंग। पाकिस्तान में सत्ता परिवर्तन को लेकर चीन के ग्लोबल टाइम्स ने इसे लेकर एक रिपोर्ट छापी है। अखबार का कहना है कि शहबाज शरीफ के सत्ता में आने से पाकिस्तान-चीन चीन संबंध पहले से बेहतर होंगे। अखबार यह भी कहता है कि इमरान खान और पाकिस्तानी सेना के संबंध बेहतर नहीं थे और इमरान की सत्ता जाने का एक बड़ा कारण ये भी है।
 
शनिवार देर रात पाकिस्तान में इमरान खान की सरकार गिर गई और उनके प्रतिद्वंद्वी शहबाज शरीफ का पाकिस्तान का अगला प्रधानमंत्री बन गए। पाकिस्तान की सियासत में इस बदलाव से चीन का आधिकारिक मीडिया काफी खुश नजर आ रहा है।
चीनी कम्युनिस्ट पार्टी का मुखपत्र माने जाने वाले ग्लोबल टाइम्स ने शहबाज शरीफ के प्रधानमंत्री बनने की खबरों पर लिखा है कि इससे चीन-पाकिस्तान के रिश्ते इमरान खान सरकार की अपेक्षा और बेहतर हो सकते हैं। शहबाज शरीफ पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के छोटे भाई हैं।