गुरुवार, 12 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. PM Modi wishing speedy recovery and good health to King Charles III
Written By
Last Updated : मंगलवार, 6 फ़रवरी 2024 (11:40 IST)

ब्रिटेन के महाराजा चार्ल्स को कैंसर, पीएम मोदी ने की शीघ्र स्वस्थ होने की कामना

king charles
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को ब्रिटेन के महाराजा चार्ल्स तृतीय के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। चार्ल्स तृतीय कैंसर से पीड़ित पाए गए हैं।
 
लंदन स्थित ब्रिटेन के शाही परिवार के आधिकारिक निवास बकिंघम पैलेस ने सोमवार को एक बयान में बताया था कि चार्ल्स प्रोस्टेट ग्रंथि की हाल में हुई जांच के दौरान कैंसर से पीड़ित पाए गए। हालांकि यह नहीं बताया गया कि 75 वर्षीय चार्ल्स को किस प्रकार का कैंसर है। बयान में कहा कि उनका इलाज शुरू हो गया है और वह पूरी तरह सकारात्मक हैं।
 
इधर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि मैं, भारत के लोगों के साथ किंग चार्ल्स तृतीय के शीघ्र ठीक होने और अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं।
Edited by : Nrapendra Gupta