गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. iPhone designer designed the coat of arms for the coronation of King Charles III
Written By
Last Modified: शनिवार, 11 फ़रवरी 2023 (22:26 IST)

किंग चार्ल्स तृतीय के राज्याभिषेक के राजकीय चिह्न का डिजाइन आईफोन डिजाइनर ने किया तैयार

किंग चार्ल्स तृतीय के राज्याभिषेक के राजकीय चिह्न का डिजाइन आईफोन डिजाइनर ने किया तैयार - iPhone designer designed the coat of arms for the coronation of King Charles III
लंदन। महाराजा चार्ल्स तृतीय के 6 मई को होने वाले राज्याभिषेक का राजकीय चिह्न शनिवार को बकिंघम पैलेस में जारी किया गया। इस वृत्ताकार पुष्पकीय डिजाइन को उसी मशहूर ब्रिटिश डिजाइनर ने तैयार किया है, जिसने एप्पल आईफोन के डिजाइन बनाए थे।

प्रौद्योगिकी कंपनी एप्पल के मुख्य डिजाइन अधिकारी रहे सर जॉनी आईव द्वारा डिजाइन यह चिह्न उनके रचनात्मक संग्रह ‘लव फ्रॉम’ से लिया गया है और यह नए शासन की ऐतिहासिक शुरुआत का प्रतीक है, जिसे ब्रिटेन का कैरोलियन युग कहा जा रहा है। सर जॉनी के नाम पर दुनियाभर में 14000 से अधिक पेटेंट हैं।

इसमें 74 वर्षीय राजा के प्राकृतिक विश्व के प्रति प्रेम तथा ब्रिटेन के चार देशों- इंग्लैंड, स्कॉटलैंड, वेल्स और नॉदर्न आयरलैंड की वनस्पतियों को दर्शाया गया है। आईव ने कहा, इस उल्लेखनीय राष्ट्रीय अवसर में योगदान करने में सक्षम होना बड़े सम्मान की बात है और हमारी टीम को इस काम पर बहुत गर्व है।

उन्होंने कहा, यह डिजाइन इस ग्रह, प्रकृति के प्रति महाराजा चार्ल्स के प्रेम तथा प्राकृतिक विश्व के प्रति उनके गहरे सरोकार से प्रेरित है।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)
ये भी पढ़ें
जम्मू-कश्मीर में गैर स्थानीय लोगों को बसने की अनुमति नहीं देंगे : अल्ताफ बुखारी