मंगलवार, 1 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Altaf Bukhari said, will not allow non locals to settle in Jammu and Kashmir
Written By
Last Updated : शनिवार, 11 फ़रवरी 2023 (23:52 IST)

जम्मू-कश्मीर में गैर स्थानीय लोगों को बसने की अनुमति नहीं देंगे : अल्ताफ बुखारी

Altaf Bukhari
जम्मू। जम्मू-कश्मीर अपनी पार्टी के अध्यक्ष अल्ताफ बुखारी ने शनिवार को कहा कि उनकी पार्टी केंद्र शासित प्रदेश में गैर स्थानीय लोगों को बसने की अनुमति नहीं देगी। उन्होंने सरकारी जमीन पर से कब्जा हटाने के लिए प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे अभियान की भी आलोचना की।

पूर्व मंत्री ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की और वादा किया कि उनकी पार्टी के सत्ता में आने के बाद प्रशासन द्वारा उठाए गए सभी ‘जन विरोधी’ फैसलों को पलट दिया जाएगा। बुखारी ने यहां एक कार्यक्रम में कहा, हम गैर स्थानीय लोगों को जम्मू-कश्मीर में बसने नहीं देंगे। जम्मू-कश्मीर की जमीन यहां के लोगों की है और उन्हीं की रहेगी।

यह कार्यक्रम सांबा में पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के युवा नेता रहे सनी संग्राल को पार्टी में शामिल कराने के लिए आयोजित किया था। उन्होंने गांधी नगर स्थित पार्टी मुख्यालय में अपने समर्थकों के साथ अपनी पार्टी की सदस्यता ली।

अतिक्रमण विरोधी अभियान पर चिंता जताते हुए बुखारी ने कहा कि सरकार के पास अनधिकृत कॉलोनियों को नियमित करने के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं है। फोटो सौजन्‍य : टि्वटर
Edited By : Chetan Gour (भाषा)