गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. PM Modi to start 6 light house projects in 6 states
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 1 जनवरी 2021 (10:15 IST)

नए साल के पहले दिन पीएम मोदी का बड़ा तोहफा, 6 राज्यों में करेंगे लाइट हाउस प्रोजेक्ट की शुरुआत

नए साल के पहले दिन पीएम मोदी का बड़ा तोहफा, 6 राज्यों में करेंगे लाइट हाउस प्रोजेक्ट की शुरुआत - PM Modi to start 6 light house projects in 6 states
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार, 1 जनवरी को वीडियो कॉन्फ्रेंस से 6 राज्यों में 6 स्थानों पर 'लाइट हाउस' परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे।
 
इस कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री आशा इंडिया यानी 'अफोर्डेबल सस्टेनेबल हाउसिंग एक्सेलरेटर' के विजेताओं की घोषणा भी करेंगे और साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के क्रियान्वयन के लिए उत्कृष्टता का वार्षिक पुरस्कार देंगे।
 
इस कार्यक्रम के दौरान मोदी नवप्रर्वतक निर्माण प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में एक नए पाठ्यक्रम की भी शुरुआत करेंगे। इस पाठ्यक्रम का नाम 'नवारितिह' रखा गया है। 
 
इस कार्यक्रम में आवासीय और शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी के अलावा त्रिपुरा, झारखंड, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश, गुजरात, तमिलनाडु और आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे।
 
केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय ने 2017 को जीएचटीसी-इंडिया के तहत 'लाइट हाउस' परियोजनाओं के निर्माण के लिए पूरे देश में 6 स्‍थानों का चयन करने के लिए राज्‍यों व केंद्रशासित प्रदेशों के लिए एक चुनौती की शुरुआत की।
 
मंत्रालय ने इस चुनौती में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए सभी राज्‍यों व केंद्रशासित प्रदेशों को प्रोत्‍साहित किया था तथा निर्धारित मानदंडों के अनुसार सबसे अधिक अंक अर्जित करने वाले 6 राज्‍यों व केंद्रशासित प्रदेशों को 'लाइट हाउस' परियोजनाएं प्रदान करने की घोषणा की थी।
 
ये भी पढ़ें
देश में कोरोनावायरस के 20 हजार नए मामले, वैक्सीन पर फैसला आज