शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Delhi air quality in December
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 1 जनवरी 2021 (08:54 IST)

दिल्ली में इस साल दिसंबर की वायु गुणवत्ता पिछले 4 साल में सबसे अच्छी

दिल्ली में इस साल दिसंबर की वायु गुणवत्ता पिछले 4 साल में सबसे अच्छी - Delhi air quality in December
नई दिल्ली। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार दिल्ली में इस साल दिसंबर में प्रदूषण का स्तर पिछले चार साल में सबसे कम रहा।
 
सीपीसीबी के आंकड़ों के अनुसार इस साल दिसंबर के लिए औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एएक्यूआई) 308 रहा जो पिछले साल 337 था। इसके अलावा 2018 में यह 360 और 2017 में 316 था।
 
इस साल दिसंबर में राष्ट्रीय राजधानी में चार दिन ऐसे रहे जब वायु गुणवत्ता 'गंभीर' श्रेणी में दर्ज की गई। 2019 और 2018 में ऐसे दिनों की संख्या 8 और 2017 में एक रही थी। इस दिसंबर में वायु गुणवत्ता के लिहाज से 'खराब' दिनों की संख्या 10 रही जो 2019, 2018 और 2017 में क्रमशः सात, चार और नौ थी।
 
नगर में इस दिसंबर में सबसे अधिक एएक्यूआई 433 दर्ज किया गया जो पिछले चार साल में सबसे कम है। दिसंबर 2019 में यह 446 था जबकि 2018 में 450 और 2017 में 469 दर्ज किया गया था।
 
भारत मौसम विज्ञान विभाग के क्षेत्रीय पूर्वानुमान केंद्र के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने कहा कि तेज हवाओं और पश्चिमी विक्षोभ के कारण इस दिसंबर में वायु गुणवत्ता बेहतर रही।
ये भी पढ़ें
1 जनवरी : साल के पहले दिन इन खबरों पर रहेगी सबकी नजर