शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Narendra Modi's acceptance rate 55 percent
Written By
Last Modified: गुरुवार, 31 दिसंबर 2020 (21:01 IST)

नरेन्द्र मोदी का Acceptance रेट 55 फीसदी, दुनिया के टॉप लीडरों में सबसे ज्यादा

नरेन्द्र मोदी का Acceptance रेट 55 फीसदी, दुनिया के टॉप लीडरों में सबसे ज्यादा - Narendra Modi's acceptance rate 55 percent
नई दिल्ली। विश्व के नेताओं की उनके कार्यकाल में स्वीकृति पर नजर रखने वाली डाटा फर्म के सर्वेक्षण के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 55 प्रतिशत स्वीकृति रेटिंग के साथ विश्व नेताओं में शीर्ष पर हैं।
 
वैश्विक स्तर पर सर्वेक्षण एवं अनुसंधान करने वाली फर्म मॉर्निंग कंसल्ट नामक फर्म के नवीनतम सर्वेक्षण के मुताबिक 75 प्रतिशत लोगों ने मोदी का समर्थन किया, जबकि 20 प्रतिशत ने उन्हें स्वीकार नहीं किया जिससे उनकी कुल स्वीकृति रेटिंग (Acceptance rating) 55 रही है जो सबसे अधिक है।
इसी प्रकार जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल की स्वीकृति रेटिंग 24 प्रतिशत रही, जबकि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की स्वीकृत रेटिंग नकारात्मक रही है, जिसका अभिप्राय है कि उनका समर्थन करने वालों के मुकाबले विरोध करने वालों की संख्या अधिक है।
 
वेबसाइट के मुताबकि भारत में सर्वेक्षण के दौरान नमूने का आकार 2126 रहा और इसमें त्रुटि की संभावना 2.2 प्रतिशत है।