• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. PM Modi talked to the Chief Minister of Uttarakhand
Written By
Last Updated : रविवार, 7 फ़रवरी 2021 (15:42 IST)

Uttarakhand: पीएम मोदी ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री से की बात, राहत कार्यों का लिया जायजा

Uttarakhand: पीएम मोदी ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री से की बात, राहत कार्यों का लिया जायजा - PM Modi talked to the Chief Minister of Uttarakhand
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को उत्तराखंड में हिमखंड के टूटने से से आई बाढ़ से उत्पन्न स्थिति की समीक्षा की और राज्य के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से बात कर हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया।
मोदी ने ट्वीट कर कहा कि उत्तराखंड में दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति की लगातार निगरानी कर रहा हूं। भारत उत्तराखंड के साथ खड़ा है और देश सभी की सुरक्षा के लिए प्रार्थना कर रहा है। वरिष्ठ अधिकारियों से लगातार बात कर रहा हूं और एनडीआरएफ की तैनाती, बचाव और राहत कार्यों से संबंधित जानकारियां लगातार ले रहा हूं।
 
प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तराखंड की स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और अन्य शीर्ष अधिकारियों से बात की। उन्होंने बचाव और राहत कार्य का जायजा लिया। अधिकारी प्रभावित लोगों को हरसंभव सहायता प्रदान करने के लिए काम कर रहे हैं। गौरतलब है कि उत्तराखंड के चमोली जिले में ऋषिगंगा घाटी में रविवार को हिमखंड के टूटने से अलकनंदा और इसकी सहायक नदियों में अचानक विकराल बाढ़ आ गई है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
Uttarakhand : पौड़ी, टिहरी, रुद्रप्रयाग, हरिद्वार और देहरादून में हाईअलर्ट, ग्लेशियर टूटने से मची तबाही