• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. PM Modi praised CM Yogi in Kashi
Written By
Last Modified: गुरुवार, 15 जुलाई 2021 (12:30 IST)

काशी को 1500 करोड़, योगी की खुलकर तारीफ

काशी को 1500 करोड़, योगी की खुलकर तारीफ - PM Modi praised CM Yogi in Kashi
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार को 8 महीने बाद अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी यानी काशी पहुंचे हैं। मोदी ने काशी के लिए 1500 करोड़ रुपए की सौगात दी है, वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ की खुलकर तारीफ की है। 
 
मोदी ने काशी में 14 ऑक्सीजन प्लांट्‍स का लोकार्पण किया और कई अन्य सौगातें भी दीं। उन्होंने कहा कि यूपी में कोरोना से लड़ाई के लिए मजबूत इन्फ्रास्ट्रक्चर है। काशी मेडिकल हब के रूप में उभर रहा है, कोरोना काल में यहां डॉक्टरों का कार्य सराहनीय रहा है। मोदी ने कहा कि महादेव के आशीर्वाद से काशी का विकास सतत जारी है। बनारस की स्वच्छता हमारी आकांक्षा भी है और प्राथमिकता भी।
 
प्रधानमंत्री ने कहा कि कोरोना संक्रमण कोरोना 100 साल में सबसे बड़ी आफत है। यूपी में दूसरी लहर को रोकने के लिए जो प्रयास किए गए वे अभूतपूर्व हैं। इतना ही नहीं यूपी में सबसे ज्यादा वैक्सीनेशन हुआ साथ सबसे ज्यादा कोरोना टेस्टिंग करने वाला राज्य भी यूपी है। उन्होंने कहा कि यूपी में 550 ऑक्सीजन प्लांट का काम जारी है। 
 
राज्य के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ की खुले दिल से तारीफ करते हुए मोदी ने कहा कि योगी के राज्य में माफिया और आतंक के राज का खात्मा हुआ है। यहां बहन-बेटियों पर बुरी नजर डालने वाले बचेंगे नहीं। योगी हर काम को खुद लगकर पूरा करते हैं। आज यूपी में कानून का राज है। यहां न तो भ्रष्टाचार है और न ही भाई-भतीजावाद, यहां सिर्फ विकासवाद है। हर जिले के लिए मुख्‍यमंत्री योगी खूब मेहनत कर रहे हैं। 
ये भी पढ़ें
उत्तराखंड में कैंपटी फॉल से 412 सैलानियों को लौटाया, फर्जी दस्तवेज वाले गिरफ्तार