• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. PM Modi in special paghdi in republic day parade
Written By
Last Updated : मंगलवार, 26 जनवरी 2021 (11:34 IST)

जामनगर की पगड़ी में नजर आए पीएम मोदी, जानिए क्या है इसमें खास

जामनगर की पगड़ी में नजर आए पीएम मोदी, जानिए क्या है इसमें खास - PM Modi in special paghdi in republic day parade
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को 72वें गणतंत्र दिवस समारोह में एक खास तरह की पगड़ी में नजर आए। इस पगड़ी से पीएम मोदी का भी विशेष जुड़ाव है।
 
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, जामनगर के शाही परिवार की तरफ से ऐसी पगड़ी उन्‍हें तोहफे में दी गई थी।
 
उल्लेखनीय है कि मोदी हर साल गणतंत्र दिवस पर अलग तरह की पगड़ी पहने नजर आते हैं। पिछले साल उन्‍होंने 'बंधनी' पहनी थी जो कमर तक है। केसरिया रंग की पगड़ी में पीला रंग भी समाहित था।

साफे स्वतंत्र दिवस एवं गणतंत्र दिवस कार्यक्रमों में प्रधानमंत्री मोदी द्वारा पहने जाने वाली पोशाकों का खास आकर्षण रहे हैं। कच्छ से बन कर आये चमकीले लाल बांधनी साफे से लेकर पीले रंग के राजस्थानी ‘साफे’ तक मोदी गणतंत्र दिवस के मौकों पर भी विभिन्न रंग के साफों में नजर आए हैं।