मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. PM Modi in Gujrat
Written By
Last Updated :अहमदाबाद , रविवार, 17 सितम्बर 2017 (13:13 IST)

जन्मदिन पर गुजरात में प्रधानमंत्री मोदी...

जन्मदिन पर गुजरात में प्रधानमंत्री मोदी... - PM Modi in Gujrat
अहमदाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने 67वें जन्मदिन के अवसर पर गुजरात में सरदार सरोवर बांध को देश को समर्पित किया। मोदी के गुजरात दौरे से जुड़ी हर जानकारी...
डाभोई  में जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा... 
* 98 साल की उम्र में भी अर्जन सिंह का अनुशासन सबके लिए सबक। 
* वायुसेना के मार्शल अर्जन सिंह का निधन देश के लिए बड़ी क्षति है। 
* नर्मदा नदी के संरक्षण के लिए शिवराज सरकार ने बड़े पैमाने पर काम किया।
* पर्यटन बढ़ाने के लिए कोशिशें करता रहता हूं। 
* ताजमहल ही नहीं, देश में ऐसी कई नायाब जगह जो दुनिया के सामने पहुंचना चाहिए।  
* स्टेच्यू ऑफ लिबर्टी का काम तेजी से चल रहा है। 
* सरदार पटेल को जो सम्मान मिलना चाहिए था, नहीं मिला। 
* आदिवासियों ने जो देश के लिए किया, उसकी याद में यह म्यूजियम। 
* गुजरात के आदिवासियों ने हर हुकुमत के खिलाफ लड़ाई लड़ी।
* गुजरात में बने सरदार सरोवर बांध से कई राज्यों को फायदा होगा। 
* जिस पानी के लिए कई युद्ध हुए, आज वह कई लोगों की प्यास बुझाएगा 
* देश के पूर्व, पश्चिम को ताकतवर बनाने की कोशिश।  
* नर्मदा का पानी पारस है, गुजरात के लिए यह बहुत किमती।  
* ये बांध 21 वीं सदी की पीढ़ी के भाग्य का फैसला करेगा। 
* नर्मदा पर बांध रोकने के लिए बड़े पैमाने पर साजिश रची गई।
* लोग बिना पानी के रेगिस्तान में थे, मैंने पानी पहुंचाया। 
* 700 किमी दूर तक नर्मदा का पानी पहुंचाया। 
* गुजरात में सरदार सरोवर बांध इंजीनियरिंग का नमूना। 
* नर्मदा का पानी भारत-पाक सीमा पर तैनात बीएसएफ जवानों तक पहुंचाना मेरा मकसद था। 
* किसी ने सोचा कि पानी के बिना जीवन कैसा होगा?
* विकास में सबसे बड़ी रुकावट पानी होता है। 
* गुजरात के मंदिरों ने बांध के लिए पैसे दिए। 
* पर्यावरण को लेकर विरोध के चलते विश्व बैंक ने फंडिंग रोकी। 
* विश्व बैंक ने इस बांध के लिए पैसे नहीं दिए। 
* विश्व बैंक गुजरात को ग्रीन अवॉर्ड देने के लिए मजबूर हुआ। 
 * ये बांध देश की नई ताकत का प्रतीक बनेगा। 
* सरदार पटेल में सबसे पहले इस बांध का सपना देखा। 
* सरदार पटेल और डॉ. भीमराव अंबेडकर ऐसे महापुरुष, जिनका योगदान हम कभी नहीं भूल सकते। 
* सरदार सरोवर बांध 60-70 में भी बन जाता।  
* सरदार पटेल की आत्मा आज हमें आशीर्वाद दे रही होगी। 
* 2022 तक नए भारत के निर्माण में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे।
* नए भारत के निर्माण में कोई कसर नहीं छोड़ूंगा 
* देश के सपने पूरे करने के लिए सब कुछ न्योछावर। 
* आपकी भावनाओं के अनुकुल बनाने के लिए दिन रात मेहनत कर रहा हूं। 
* मेहनत करने वालों को विश्वकर्मा कहा जाता है। 
* डाभोई  में ऐसा जनमानस पहली बार देखा। 
* डाभोई  कभी बस, कभी स्कूटर से आता था।
* डाभोई  से मेरी यादें जुड़ी हुई हैं। 
* जिन लोगों ने जन्मदिन की बधाई दी, उनका शुक्रिया। 

* बड़ोदरा के पास डोभोई पहुंचे मोदी। यहां म्यूजियम का शिलान्यास करेंगे। 
* प्रधानमंत्री मोदी ने सरदार सरोवर बांध को देश को समर्पित किया। 
* बांध से मध्यप्रदेश को मिलेगी सबसे ज्यादा बिजली। 
* इस बांध से गुजरात और मध्यप्रदेश समेत चार राज्यों को फायदा होगा। 
* 56 साल के बाद देश को मिला सबसा बड़ा बांध। 
* मोदी ने बांध पर मां नर्मदा की पूजा की।  
* सरदार सरोवर बांध का उद्घाटन करने पहुंचे मोदी। 
* सरदार सरोवर बांध के उद्घाटन में देरी। 
* डाभोई से केवड़िया सड़क मार्ग से पहुंचेगे मोदी। 
* मौसम खराब होने से डाभोई में लैंड हुआ प्रधानमंत्री मोदी का हेलीकॉप्टर।
* आज वह गुजरात में दो रैलियों को संबोधित करेंगे। 
* वह अमरेली में अमूल से जुडी अमर डेयरी के एक संयंत्र का उद्घाटन भी करेंगे।
* नर्मदा के पूजन और बांध के लोकार्पण के अलावा पास ही एक टापू पर स्थापित हो रही सरदार पटेल की 182 मीटर ऊंची प्रतिमा स्टेच्यू ऑफ यूनिटी के कार्य की प्रगति की समीक्षा भी करेंगे।
* अब वह सरदार सरोवर बांध देश को समर्पित करने के साथ यहां दो रैलियों को भी संबोधित करेंगे।
* मोदी आज सुबह गांधीनगर पहुंचे और अपनी मां हीराबेन से आशीर्वाद लिया।
* इसके बाद वह रात्रिविश्राम के लिए राजधानी गांधीनगर में राजभवन रवाना हो गए।
* वायुसेना के विशेष विमान से शनिवार रात करीब दस बजे यहां सरदार वल्लभभाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे।
* वह आज रात को ही वापस दिल्ली लौट जायेंगे।