• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. PM Modi greets President Kovind on his 72nd birthday
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , रविवार, 1 अक्टूबर 2017 (09:52 IST)

पीएम मोदी ने राष्ट्रपति कोविंद को दी जन्मदिन की बधाई, कहा...

PM Modi
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के जन्मदिन के अवसर पर उन्हें बधाई दी।
 
मोदी ने ट्वीट कर कहा, 'राष्ट्रपति जी को जन्मदिन की बधाई। मैं ईश्वर से उनकी दीर्घायु और स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं ताकि वह राष्ट्र की सेवा कर सकें।'
 
प्रधानमंत्री ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि मैंने हमेशा राष्ट्रपति जी को 125 करोड़ भारतीयों की आकांक्षाओं के प्रति संवेदनशील पाया है, खासकर गरीबों और हाशिये के लोगों के लिए।
 
उन्होंने कहा कि कार्यकाल की शुरुआत से ही राष्ट्रपति जी अपने सरल और सौम्य स्वभाव से देश के लोगों के प्रिय बन गए हैं (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
फुटबॉल स्टेडियम का बैरियर गिरा, एक-दूसरे पर गिरने लगे दर्शक