बड़ी खबर, पीएम मोदी की फिरोजपुर रैली रद्द
फिरोजपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गुरुवार को फिरोजपुर में होने वाली रैली को खराब मौसम की वजह से रद्द कर दिया गया है। पीएम मोदी फिरोजपुर से दिल्ली लौट रहे हैं।
स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि पीएम का कार्यक्रम रद्द नहीं बल्कि स्थगित हुआ है। इस बीच गृहमंत्रालय ने पंजाब सरकार पर आरोप लगाया कि सड़क मार्ग से लौट रहे पीएम मोदी बठिंडा से लौटते समय रास्ते में 15-20 मिनट तक फंसे रहे।
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हुसैनीवाला बॉर्डर पहुंचकर शहीद भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरू को श्रद्धासुमन अर्पित किए। उन्हें फिरोजपुर में 5 बड़े प्रोजेक्टों का उद्घाटन करना था। हालांकि खराब मौसम की वजह कार्यक्रम रद्द हो गया।
फिरोजपुर रैली से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर अपनी पोस्ट में कहा, 'मैं आज पंजाब की अपनी बहनों और भाइयों के बीच रहने के लिए उत्सुक हूं। फिरोजपुर में एक कार्यक्रम में 42,750 करोड़ रुपये के विकास कार्यों के शिलान्यास रखे जाएंगे, जिससे लोगों के जीवन स्तर में सुधार होगा।'