• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. pm modi did not talk to imran khan ajay bisaria book Abhinandan Vardhan pulwama attack
Written By
Last Modified: सोमवार, 8 जनवरी 2024 (16:54 IST)

भारत ने पाकिस्तान की ओर तानी थीं 9 मिसाइलें, घबराए इमरान ने PM मोदी को आधी रात को लगाया फोन

भारत के तेवर से पाकिस्तान को दिखने लगे थे तारे

भारत ने पाकिस्तान की ओर तानी थीं 9 मिसाइलें, घबराए इमरान ने PM मोदी को आधी रात को लगाया फोन - pm modi did not talk to imran khan ajay bisaria book Abhinandan Vardhan pulwama attack
पीएम मोदी ने बताया कत्ल की रात
अभिनंदन को कैद करने की थी तैयारी
 उच्चायुक्त अजय बिसारिया की किताब में खुलासे

पाकिस्तान (Pakistan) में भारत के उच्चायुक्त रहे अजय बिसारिया (Ajay Bisaria)  ने अपनी किताब 'Anger Management : The Troubled Diplomatic Relationship Between India and Pakistan है' में पाकिस्तान को लेकर कई खुलासे किए हैं। किताब में 26 फरवरी से लेकर 28 फरवरी, 2019 के बीच तीन दिनों तक दोनों देशों में हालातों को बताया गया है। उन्होंने पुलवामा हमले के बाद पाकिस्तान पर भारत के तेवर को लेकर भी कई बातों को उजागर किया है।
 
बिसारिया ने अपनी किताब में खुलासा किया है कि आधी रात को इमरान खान (Imran Khan)  ने पीएम मोदी (pm modi)  को फोन किया था। 27 फरवरी 2019 की जब अभिनंदन वर्धमान ने एक पाकिस्तानी F-16 को मार गिराया था, लेकिन इस दौरान उनके जेट पर पाकिस्तानी मिसाइल लग गई। 
 
14 फरवरी 2019 को पुलवामा में आतंकियों ने अपनी नापाक हरकतों को अंजाम दिया था। इस आतंकी हमले के बाद भारत ने आक्रामक कूटनीति से पाकिस्तान को दिन में तारे दिखा दिए थे। भारत के आक्रामक रवैये ने पाकिस्तान को इतना डरा दिया कि उसे अपनी आतंकी नीति पर पुनर्विचार करने के लिए मजबूर होना पड़ा।
 
अभिनंदन को लेकर खुलासा : अजय बिसारिया ने अपनी किताब में लिखा कि पाकिस्तानी अधिकारी उन्हें फोन कर उनसे तनाव कम करने की गुजारिश कर रहे थे. पाकिस्तानी अधिकारी चाहते थे कि इमरान खान और पीएम मोदी की बातचीत हो पाए, जो संभव नहीं हुआ। ये उस रात की बात है जब पाकिस्तान ने भारतीय वायुसेना के फाइटर पायलट अभिनंदन वर्धमान को पकड़ लिया था।  
पीएम मोदी ने बताया था कत्ल की रात : प्रधानमंत्री मोदी ने उस खास रात को 'कत्ल की रात' बताया था। प्रधानमंत्री मोदी 27 फरवरी की रात का जिक्र कर रहे थे जब अभिनंदन पाकिस्तान की कस्टडी में थे। वह दो दिनों तक पाकिस्तान की कैद में रहे। इसके बाद घबराए पाकिस्तान ने अभिनंदन को जल्द रिहा कर दिया।
 
9 मिसाइलें कर थीं तैनात : पूर्व भारतीय उच्चायुक्त अजय बिसारिया ने किताब में खुलासा किया है कि भारत ने पाकिस्तान की ओर 9 मिसाइलों को तैनात कर दिया था। इसके कारण न सिर्फ पाकिस्तानी सेना, बल्कि वहां की सरकार भी कांप उठी थी।

उन्होंने किताब में लिखा है कि मिसाइल तैनाती की जानकारी मिलते ही पाकिस्तान में हड़कंप मच गया। पाकिस्तानी मंत्रालयों में चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल था। माहौल ऐसा हो गया कि पाकिस्तानी सरकार आधी रात में ही हस्तक्षेप करने की मांग करने लगी।  Edited By : Sudhir Sharma
ये भी पढ़ें
64 की उम्र में 8000 KM की पदयात्रा पर निकला श्रद्धालु, भगवान राम के लिए CM योगी को सौंपेंगे स्वर्ण पादुकाएं