शुक्रवार, 8 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Virender Sehwag takes a dig at English team after management hires a cook on tour
Written By WD Sports Desk
Last Updated : सोमवार, 8 जनवरी 2024 (13:33 IST)

कुक नहीं है, इंग्लैंड टीम के बावर्ची पर सहवाग ने ली चुटकी

भारत दौरे पर इंग्लैंड की टीम बावर्ची के साथ आएगी

कुक नहीं है, इंग्लैंड टीम के बावर्ची पर सहवाग ने ली चुटकी - Virender Sehwag takes a dig at English team after management hires a cook on tour
मैनचेस्टर यूनाइटेड के बावर्ची (शेफ) के साथ यात्रा करेगी इंग्लैंड
पाकिस्तान दौरे पर भी इंग्लैंड ले गई थी बावर्ची
वीरेंद्र सहवाग ने ली ट्विटर पर चुटकी


इंग्लैंड की टीम ने मैदान के बाहर की अपनी योजनाओं को मजबूत करते हुए भारत के आगामी दौरे पर प्रसिद्ध फुटबॉल क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड के बावर्ची (शेफ) के साथ यात्रा करने का फैसला किया है, ताकि मसालेदार चीजें पसंद करने वाले खिलाड़ियों के लिए पौष्टिक भोजन सुनिश्चित किया जा सके।

इस पर भारतीय पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने चुटकी ली है और कहा कि यह जरूरत कुक के जाने के बाद पड़ी। आईपीएल में नहीं पड़ेगी।
इंग्लैंड इस महीने से शुरू होने वाली पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला के लिए भारत का दौरा करेगा, जिसमें विश्व क्रिकेट के दो दिग्गजों के बीच एक जोरदार मुकाबले की उम्मीद है।

शेफ उमर मेजियान ने इससे पहले दिसंबर 2022 में टीम के साथ पाकिस्तान की यात्रा की थी जब बेन स्टोक्स की अगुवाई में इंग्लैंड ने घरेलू टीम का सूपड़ा साफ किया था।द टेलीग्राफ’ ने एक रिपोर्ट में कहा, ‘‘सात सप्ताह की यात्रा के दौरान खिलाड़ियों को बीमार पड़ने से बचाने के लिए इंग्लैंड इस महीने के अंत में अपने बावर्ची को भारत दौरे पर ले जाएगा। यह बावर्ची 25 जनवरी को हैदराबाद में शुरू होने वाले शुरुआती टेस्ट से पहले टीम से जुड़ेगा। इसका मकसद खिलाड़ियों के पोषण का ध्यान रखना है।’’


इंग्लैंड श्रृंखला की शुरुआत हैदराबाद में करेगा, उसके बाद विशाखापत्तनम, राजकोट, रांची और धर्मशाला में मैच होंगे।इंग्लैंड ने भारत में आखिरी बार 2012 में टेस्ट श्रृंखला जीती थी।टीम ने 2021 में अपने पिछले दौरे में चेन्नई में पहले टेस्ट में जीत के साथ शुरुआत की लेकिन अगले तीन टेस्ट में हार का सामना करना पड़ा।
ये भी पढ़ें
जापान और भारत ओलंपिक कोटा के प्रबल दावेदार: जापान की कप्तान यूरी नागाई