गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Japan and India are sole contenders for Olympic berth, says Yuri Nagai
Written By WD Sports Desk
Last Modified: सोमवार, 8 जनवरी 2024 (13:43 IST)

जापान और भारत ओलंपिक कोटा के प्रबल दावेदार: जापान की कप्तान यूरी नागाई

जापान और न्यूजीलैंड, अंतिम दो शेष टीमें, 13 जनवरी से शुरू होने वाले ओलंपिक क्वालीफायर के लिए रविवार को भारत पहुंचीं

जापान और भारत ओलंपिक कोटा के प्रबल दावेदार: जापान की कप्तान यूरी नागाई - Japan and India are sole contenders for Olympic berth, says Yuri Nagai
Women’s Olympic qualifiers Hockey  :  जापान की कप्तान यूरी नागाई (Yuri Nagai) ने रविवार को कहा कि एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल (Asian Champions Trophy Final) में भारत से मिली निराशाजनक हार के बाद उनकी टीम में कुछ बदलाव किए हैं जिससे वे महिला हॉकी ओलंपिक क्वालीफायर (Women’s Olympic qualifiers) में शीर्ष दावेदारों में से एक है।
 
जापान और न्यूजीलैंड की टीमें 13 जनवरी से शुरू होने वाले बहुप्रतीक्षित ओलंपिक क्वालीफायर के लिए रविवार को यहां पहुंचीं। इसके साथ ही टूर्नामेंट में भाग लेने वाली सभी टीमें का यहां आगमन हो गया।
 
नागाई ने Hockey India (HI) की विज्ञप्ति में कहा, ‘‘एशियाई प्रतिनिधियों में से जापान और भारत इस टूर्नामेंट के प्रबल दावेदार हैं। हमें दोनों देशों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद हैं। हमारा लक्ष्य इस आयोजन में सफलता हासिल करने का है।’’
 
जापान पिछले साल नवंबर में यहां एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत से 0-4 से हार गया था।
 
उन्होंने कहा, ‘‘भारत के खिलाफ झारखंड महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी 2023 फाइनल में हमारी हार के बाद, हमने कई प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए। हमने उन सत्रों के आधार पर अपनी टीम में कुछ बदलाव किए हैं।’’
 
 
ओलंपिक क्वालीफायर के लिए जापान को पूल ए में रखा गया है और वह अपना अभियान 13 जनवरी को चेक गणराज्य के खिलाफ शुरू करेगा, इससे पहले 14 जनवरी को जर्मनी और 16 जनवरी को चिली से भिड़ेगा।
 
टूर्नामेंट से केवल शीर्ष तीन टीमों के पेरिस ओलंपिक के लिए अपनी जगह सुनिश्चित करेगी।
ये भी पढ़ें
सूर्याकुमार और हार्दिक की चोटों के कारण रोहित विराट को मिली T20I संजीवनी