रविवार, 1 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. AIFF evaluates possibility of implementing Additional Video Review System in India
Written By WD Sports Desk
Last Updated : शनिवार, 6 जनवरी 2024 (14:33 IST)

AIFF कर रहा है भारत में अतिरिक्त वीडियो समीक्षा प्रणाली लागू करने पर विचार

AIFF का लक्ष्य मल्टी-कैमरा प्रसारण फ़ीड के माध्यम से रेफरी से 'ऑन-डिमांड' वीडियो समीक्षा अनुरोध को समायोजित करने के लिए मौजूदा तकनीकी बुनियादी ढांचे के विस्तार पर विचार करना है

AIFF कर रहा है भारत में अतिरिक्त वीडियो समीक्षा प्रणाली लागू करने पर विचार - AIFF evaluates possibility of implementing Additional Video Review System in India
अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (AIFF) ने Additional Video Review System (AVRS) के ट्रायल में भारत को शामिल करने के लिए खेल के नियमों को निर्धारित करने वाली संस्था अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल एसोसिएशन बोर्ड को पत्र लिखा है।
 
वीडियो समीक्षा प्रणाली (वीएआर) को पहली बार 2016-17 में फीफा की प्रतियोगिताओं में उपयोग किया गया था। इससे रेफरी को सही फैसले करने में मदद मिली।
 
एआईएफएफ के अध्यक्ष कल्याण चौबे (Kalyan Chaubey) ने मीडिया विज्ञप्ति में कहा,‘‘हमारा मुख्य उद्देश्य मैच अधिकारियों को तकनीक के जरिए सशक्त बनाकर गलतियों की संख्या को कम करना है। हम वीएआर को लागू करने के लिए कार्य जारी रखेंगे लेकिन मेरा मानना है कि एवीआरएस की शुरुआत के लिए भारत जैसा देश अच्छा विकल्प हो सकता है।’’
वर्तमान में, FIFA के कार्यान्वयन सहायता और अनुमोदन कार्यक्रम (आईएएपी) में निर्धारित वित्तीय और बुनियादी ढांचे की आवश्यकताओं के कारण वीएआर को बड़े पैमाने पर अपनाना सीमित है। 211 फ़ुटबॉल खेलने वाले देशों में से केवल 30 प्रतिशत - मुख्य रूप से यूरोप और दक्षिण अमेरिका में - के पास वर्तमान में पूर्ण घरेलू सीज़न या चुनिंदा चरणों के लिए VAR सदस्यताएँ हैं।
 
उन्होंने कहा,‘‘एवीआरएस हमें तकनीक के प्रभाव का अध्ययन करने, हमारे मैच अधिकारियों को नई अवधारणा से प्रशिक्षित करने तथा खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों और क्लबों को इसके अनुकूल ढलने में मदद करेगा।’’(भाषा) 
ये भी पढ़ें
गावस्कर चाहते हैं रोहित और विराट दोनों ही खेलें टी-20 विश्वकप, जाने क्यों