• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. David warner shuts his haters scoring 26th century against pakistan with a shush celebration
Written By
Last Modified: गुरुवार, 14 दिसंबर 2023 (15:33 IST)

डेविड वार्नर ने मिचेल जॉनसन की बोलती की बंद, ट्विटर पर इस कारण हो रहे हैं ट्रेंड [WATCH]

डेविड वार्नर ने मिचेल जॉनसन की बोलती की बंद, ट्विटर पर इस कारण हो रहे हैं ट्रेंड [WATCH] - David warner shuts his haters scoring 26th century against pakistan with a shush celebration
David Warner Shush Celebration AUS vs PAK Test Series : इस वक्त ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज चल रही है और इसका पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के पर्थ (AUS vs PAK Perth) में खेला जा रहा है जहां ऑस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर घृणा करने वाले लोगों का मुँह बंद कर दिया है।

डेविड वार्नर ने घोषणा कर दी थी कि यह सीरीज उनके टेस्ट करियर की आखरी सीरीज होगी (Farewell Series) और जबसे उन्होंने घोषणा की थी तबसे उनकी कुछ लोगों के द्वारा काफी आलोचना की जा रही थी ख़ास कर उनके ही पुराने साथी मिचेल जॉनसन (Mitchell Johnson) ने। उन्होंने डेविड वार्नर को Sandpaper gate scandal (2018 Australian ball-tampering scandal) के लिए घेरा था।

डेविड वार्नर इस कांड का हिस्सा थे। मिचेल जॉनसन ने कहा था कि जो खिलाड़ी क्रिकेट के सबसे बड़े घोटालों में से एक का हिस्सा रह चूका है उसे इतनी सम्मानजनक विदाई क्यों दी जा रही है, वे इसके हकदार नहीं है। यह विषय काफी वक्त तक चर्चा में रहा था लेकिन डेविड वार्नर ने इसे लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी और तोड़ी भी तो एक शानदार अंदाज में। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 16 चोक्के और 4 छक्कों की मदद से 211 गेंदों में 164 रन बनाए। यह उनके टेस्ट करियर का 26वां शतक था। 
उन्होंने कहा "आलोचना होगी, लेकिन आपको इसे सहना होगा और उन्हें चुप कराना होगा। बोर्ड पर रन बनाने से बेहतर कोई तरीका नहीं है।"
 
अपनी अद्भुत पारी के बाद वार्नर ने न केवल अपना सामान्य Celebration पूरा किया जो वे हमेशा करते हैं, बल्कि उनके मन में कुछ और भी था। उन्होंने अपना हाथ उठाया और चुप रहने का संकेत दिया (David Warner shush Celebrations), संभवतः उन आलोचकों को जिन्होंने पिछले कुछ समय से उनकी आलोचना की है। हालांकि इसे अपमानजनक माना जा सकता है, Twitter (X) इस मामले में क्रिकेटर का पक्ष लेने से बहुत खुश था, उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपनी प्रशंसा व्यक्त की।

ये भी पढ़ें
इंग्लैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया वाली गलती दोहराई हरमनत प्रीत कौर ने (Video)